दक्षिणी चीन के क्वांगचाओ शहर और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा शहर के बीच रेल सेवा 1 अक्तूबर को शुरू होगी ।
1 जुलाई को पेइचिंग , शिनींग और छंगतु तीन शहरों से ल्हासा शहर तक जाने वाली रेलगाड़ी शुरू होने के बाद दक्षिणी चीन के क्वांगचाओ और ल्हासा के बीच रेल सेवा खोलने की समयतालिका पर लोगों का ध्यान चला गया है।
चीनी रेल मंत्रालय से मिली खबर के मुताबिक क्वांगचाओ शहर से ल्हासा शहर तक जाने वाली रेलगाड़ी प्रति दूसरे दिन चलायी जाएगी।पूरे सफर में 58 घंटे यानी तीन दिन दो रात का समय लगेगा , जो चीन की रेल लाइन में सब से लम्बा होगा । इस रेल गाड़ी पर सेवा करने वालों को प्रशिक्षित किया जा चुका है । उन्हें पठार के वातावरण के अनुकूल होने के सिवा बुनियादी तिब्बती और अंग्रेज़ी भाषा भी आती है ।
|