चीन में सामन्ती समाज का प्रारम्भ युद्धरत-राज्य काल से हुआ था और 19 वीं शताब्दी के मध्य में बरतानवी पूंजीपति वर्ग द्वारा चीन के खिलाफ़ छेड़े गए अफीम युद्ध से थोड़ा पहले इस का अंत हो गया। इस प्रकार, यह समाज कोई 2300 वर्षों तक कायम रहा। युद्धरत-राज्य काल में सामन्ती व्यवस्था की स्थापना
|