• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-18 10:51:06    
त्स तांग कस्बे का प्राइमरी स्कूल का दौरा

cri

त्से तांग प्राइमरी स्कूल में 20 अध्यापक-अध्यापिकाएं हैं और इसके 277 विद्यार्थियों का संबंध स्थानीय किसान व चरवाहा परिवारों से है। प्राइमरी स्कूल में छै श्रेणियों की आठ कक्षाएं हैं। इनमें मुख्यतः तिब्बती भाषा, गणित, चीनी भाषा और नैतिक शिक्षा पढ़ाई जाती है। स्कूल विद्यार्थियों के भाषा सीखने पर बहुत ध्यान देता है। तिब्बती भाषा के आधार पर स्कूल ने चीनी भाषा की कक्षा भी खोली है और इस के साथ ही यहां चौथे दर्जे से अंग्रेज़ी की शिक्षा भी दी जाती है।

त्स तांग कस्बे का प्राइमरी स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों की अंग्रेजी मुझे बहुत सुरीली लगी और उन के चेहरे पर उभरती लगन ने मुझे बड़ा प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि अभी वे बहुत मेहनत से पढ़ रहे हैं और भविष्य में तिब्बत की यात्रा पर आने वाले विश्व के विभिन्न देशों के आए पर्यटकों के साथ उनकी भाषा में अच्छी तरह बातचीत कर सकेंगे।

त्से तांग प्राइमरी स्कूल की चौथी कक्षा में संगीत की शिक्षा भी दी जाती है। इसमें पचास से ज्यादा विद्यार्थी अध्यापिका के साथ एक स्वर में जो गीत गा रहे थे वह तिब्बती जाति का अपनी मां की प्रशंसा करता गीत था। तिब्बती अध्यापिका जाशी लामू ने बताया कि तिब्बती जाति को नाचना-गाना पहुत पसंद है। इन विद्यार्थियों की संगीत की कक्षा में विशेष रुचि है। वे संगीत संबंधी जानकारी पाने के अलावा गाने में की भारी दिलचस्पी दिखाते हैं। सुश्री जाशी लामू ने कहा:

"संगीत की शिक्षा का हमारा तरीका विविधतापूर्ण है। कभी हम चीनी भाषा का गीत गाते हैं तो कभी तिब्बती भाषा का। कभी अध्यापिका विद्यार्थियों को गाना सिखाती है तो कभी खुद विद्यार्थी अपने अन्य सहपाठियों के सामने गीत गाते हैं। हमारे विद्यार्थियों को संगीत की कक्षा पहुत पसंद है।"

त्से तांग प्राइमरी स्कूल की दुमंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर कंप्यूटर कक्षा लगती है। वहां 50 से ज्यादा कंप्यूटर रखे हुए हैं। कंप्यूटर पढ़ाने वाले अध्यापक यान मिन ने कंप्यूटरों का परीक्षण करते हुए बताया कि आज का तिब्बत दिन ब दिन खुलेपन की ओर बढ़ रहा है इसलिए विद्यार्थियों के लिए आधुनिकीकरण की बुनियादी जानकारी हासिल करना जरूरी है। त्से तांग प्राइमरी स्कूल ने चौथे दर्जे से कंप्यूटर की कक्षा खोली है। कंप्यूटर की कक्षा में विद्यार्थी कंप्यूटर की बुनियाजी जानकारी हासिल करने के अलावा, तिब्बती व चीनी भाषा का टाइपिंग भी सीखते हैं । कंप्यूटर कक्षा का उन्होंने स्वागत किया हैं। श्री यान मिन ने कहा

"हर हफ्ते कंप्यूटर की दो कक्षाएं होती हैं, जिन में कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी दी जाती है। सूचना की कक्षा में हम दूर संचार शिक्षा व्यवस्था से भी शिक्षा देते हैं। विद्यार्थी इस तरह इंटरनेट के जरिए भीतरी इलाकी की अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा पाते हैं। हमारा मानना है इस से उन की दुनिया विशाल होगी।"

कक्षा समाप्त होने की घंटी बजी तो हर कक्षा से विद्यार्थियों की अध्यापकों को नमस्कार कहने की आवाज़ सुनाई देने लगी। इस के बाद वे विभिन्न कक्षाओं से बाहर आये, मुझे भी नमस्कार कहा और हंसते हुए घर वापस लौट गये।