|
बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नीलाल कैवर्त ने हमें लिख कर कहा कि आप के द्वारा प्रेषित टी –शर्ट और टोपी सुरक्षित मिली , जिस के लिए मैं सी .आर .आई का अत्यन्त आभारी हूं । यद्यपि दोनों उपहार थोड़े छोटे साइज के हैं , फिर भी मेरे लिए दोनों अमूल्य संग्रहनीय है । आशा है कि भविष्य में भी हमारा आप का साथ रहेगा ।
दिनांक पहली जुलाई को सिन्चांग का दौरा नामक कार्यक्रम में विकलांगों के मददगार एवं सच्चे समाज सेवी श्री हु ची बिन की कहानी बड़ी रोचक एवं प्रेरणादायी लगी । वास्तव में विकलांग होते हुए श्री हु ची बीन विकलांग बंधुओं के लिए जो कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं तथा बंजर भूमि व रेगिस्तान को हरित उद्यान में बदल रहे हैं , वह अत्यन्त प्रशंसनीय और न सिर्फ चीन , बल्कि विश्व समुदाय के लिए भी प्रेरणादायक है । उत्तम एवं सजीव प्रस्तुति के लिए आप को धन्यावाद .
उत्तर प्रदेश के ओरेया के श्रोता काल्क प्रसाद कीर्ति प्रिय ने सिन्चांग का दौरा कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि दिनांक पहली जुलाई 2005 को सिन्चांग का दौरा प्रोग्राम बहुत ही सुन्दर रहा ।
हु ची बीन एक विकलांग व्यक्ति है और अपना कार्य का संपादन करने के साथ विकलांग साथियों के दर्दों को समझ कर कोढी विकलांगों का विडियो ग्राफी करके पेइचिंग में राज्य परिषद की हो रही मीटिंग में नेताओं को कोढियों के ऊपर की गई विडियो ग्राफी दिखा कर उन के कल्याण के लिए धन राशि स्वीकार करायी ।
इसी तरह मोतियाबिन्द से पीड़ित लोगों में से हजारों व्यक्तियों को आपरेशन करा कर नेत्र की ज्योति दान कराया । इस तरह हु ची बीन ने बहुत बड़ा योगदान किया ।
दरभंगा बिहार के प्रहलाद कुमार ठाकुर ने अपने पत्र में सिन्चांग का दौरा कार्यक्रम पर कहा कि आप सिन्चांग का दौरा में अनेक रोचक व ज्ञानवर्धक जानकारी देते हैं । आज पश्चिमी चीन के गुलाबों की रानी सुश्री ली फिंग के बारे में जानकारी दिलचस्प लगी । उन्हों ने अपने मेहनत व लगन से 12 करोड़ य्वान की कंपनी बनायी । उन के दिनचर्या व अन्य गतिविधियों पर जानकारी प्रेरणाप्रद लगी । मेरी शुभकामना है कि आप इसी तरह लगातार रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहें ।
श्री प्रहलाद कुमार ठाकुर ने अपने एक दूसरे पत्र में लिखा है कि आज चीन की अल्पसंख्यक जाति के अन्तर्गत सिन्चांग का दौरा सुना , इस में वेवूर जाति के व्यपारी करीम के बारे में सुना . उन्हों ने कठिन परिश्रम से अपना व्यापार को फैलाया । यह बहुत अच्छा लगा । वहां अल्पसंख्यक जातिय लोग भी विकास के मार्ग पर निरंतर आगे की ओर कदम बढ़ा रहे हैं ।
सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर विभिन्न श्रोताओं की राय सुझाव
विजयवाडा आंध्र प्रदेश की रहम तुन्निसा ने सी .आर . आई हिन्दी विभाग के नाम लिखे पत्र में कहा कि हाल ही में हमारे शहर विजयवाडा में टी वी केबल आपरेटर ने यहां के लोगों को सी सी टी वी इंटरनेशनल के चैनल को देखने के लिए सुविधा मुहैया किया है , जो फरवरी आठ तारीख से आरंभ होने वाले चीनी नव वर्ष के रंगारंग कार्यक्रम , जिन में तिब्बत की संस्कृति व नृत्य कला आंखों से देखने की सुविधा प्राप्त हुई है । पहले हम केवल सी .आर .आई के प्रसारण द्वारा चीन के बारे में जानकारी प्राप्त किया करते थे , अब भगवान की कृपा से हम लोग चीन की रंगारंग सांस्कृतिक विषयों की मालूमाती जानकारी अपनी आंखों से देखने को मिल रही है ।
हमारे क्लब के सदस्यों और हमारे कालोनी के रहने वाले सभी लोगों और मेरे परिवार के सभी सदस्यों ने मिल कर चीन के नव वर्ष के रोज बड़ी धूमधाम के साथ मनाया , इस रंगारंग तारीख में शामिल होने के लिए हम लोगों ने यहां के हमारे प्रांत के सांसदों को आह्वान किया , जिन्हों ने हमारे इस विशेष रंगारंग तखरीब में अपने भाषण में पहले चीनी नव वर्ष के अवसर पर चीनी भाइयों को मुबारकबाद पेश किया और उन्हों ने चीन और भारत के बीच होने वाले हजारों साल पुराने मैत्री संबंधों पर गर्व प्रकट करते हुए कहा कि भारत और चीन एकजुट हो कर विश्व में अमरीका की आर्थिक शक्ति का मुकाबला आसानी से कर सकते हैं । हमारे क्लब के विशेष सलाहकार सीनियर सदस्य श्री मुहम्मद रहिमनुल्लाह ने इस विशेष समारोह के दौरान कहा कि एशियाई देश अपने आपसी इखनलेफात भूल कर चीन , भारत पाकिस्तान तीन एशियाई ताकतों के मिल कर एशिया में एक आर्थिक शक्ति की तरह उभर सकते हैं । समारोह के अंत में बच्चों को मिठाइयां बांटी गई और हमारे क्लब के साथ यहां हमारे कालोनी के गली को रंगबिरंगे लालटेनों से सजाया गया ।
हम रहमतुनिसा बहन को बहुत बहुत धन्यावाद देते हैं कि चीन के नव वर्ष के मौके पर आप के क्लब के सदस्यों और परिजनों ने मिल कर खुशियां मनायी और चीन और भारत , यहां तक पूरे एशिया के एकजुट होकर शक्तिशाली बनने की कामना की है । हमें यह जान कर बड़ी खुशी हुई है कि विजयवाडा में सी .सी . टी वी का इंटरनेशनल चैनल के कार्यक्रम देखने की सुविधा मिली है , इस अच्छे बदोबस्त से हमारे भारतीय मित्रों को अपनी आंखों से चीन के बारे में जानकारी मिलने का मौका प्राप्त हुआ है । हमें विश्वास है कि सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण तथा सी सीटीवी के कार्यक्रमों से आप लोगों को चीन के बारे में और अधिक जानकारी व समझ हासिल हो और हमारे बीच की दोस्ती और प्रगाढ़ होगी।

|