चीन में रुपांतरण व खुलेपन की नीति लागू होने के साथ ही, अधिकाधिक विदेशी इंजीनयर चीन में काम करने आ रहे हैं। अधिक से अधिक विदेशी विद्यार्थी चीन में पढ़ने आ रहे हैं और बहुत से विदेशी खिलाड़ी चीनी फुटबाल टीम में खेलते हुए देखे जा सकते हैं। चीन में यात्रा के लिए आने वाले विदेशी लोगों की संख्या भी काफी है। चीन में काम करते हुए,और जीवन बिताते हुए ये सब आम चीनियों से मिलते हैं, जिन में से अनेक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी हैं।
पिछली शताब्दी के 30 के दशक में अमरीकी पत्रकार श्री स्नो उत्तर पश्चिमी चीन के येन एन में प्रथम बार चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों से मिले। उन्हें पता लगा कि ये लोग चीनी राष्ट्र की जान हैं। उन के द्वारा लिखी गयी पुस्तक-- लाल स्टार से चीन को रोशनी दे-- में उन्होंने लिखा कि हजारों युवक गर्मजोश दृढ़ इरादों के साथ चीन को आशा दे रहे थे। उन्होंने प्रकृति , भगवान व मृत्यु के सामने भी विफलता को नहीं माना ।
70 से ज्यादा वर्षों के बाद, चीन की राजधानी पेइचिंग की एक नेटवर्क कंपनी में कार्यरत एक अमरीकी मि.बिल ने हमारी संवाददाताओं से कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों में मुसीबतों से जूझने व मेहनत से काम करने की योग्यता होती है। वे संजीदगी से काम करते हैं और मुसीबतों के सामने कभी घुटने नहीं टेकते हैं। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों के साथ मिल-जुल कर साथ काम करने से वे बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, हमारी नेटवर्क कंपनी में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सब सदस्य बहुत युवा हैं। उन में से अधिकांश अभी-अभी स्कूलों से निकले हैं। वे बहुत योग्य हैं और बहुत बुद्धिमान भी । उन के साथ काम करने में मुझे बहुत खुशी है। और मैं उन के साथ काम करना पसंद करता हूं।
43 वर्षीय बिल चीन में दस वर्षों से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन का जन्म अमरीका के एक मजदूर परिवार में हुआ। उन के घर में दस से ज्यादा लोग हैं । उन की राजनीतिक विचारधाराएं भी भिन्न-भिन्न हैं, इसलिए वे अकसर विवाद करते हैं। अमरीका में कोई एक पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की तरह इतने अधिक लोगों को खाना नहीं खिला सकती है औऱ लोगों के जीवन को सुनिश्चित नहीं कर सकती है। यह बहुत प्रशंसनीय काम है। उन्होंने कहा कि जब श्री स्नो येन एन ने यात्रा की थी, उस वक्त चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता माओ ज तुंग केवल 43 की उम्र में थे जबकि च्यो अन लेई की उम्र मात्र 37 वर्ष की थी। उन से ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रथम पीढ़ी के नेता समूह का गठन हुआ। दस से ज्यादा वर्षों के बाद, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने अनोखा काम किया और नये चीन की स्थापना की। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की यह सक्रिय भावना अभी तक बरकरार है।
पेइचिंग के एक मीडिया में कार्यरत फ्रांसीसी लड़की हेलेना दार्क श्री बिल से बीस वर्ष छोटी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रति उस की छवि इन लोगों द्वारा उन्हें दी गयी मदद से बनी है। पेइचिंग में केवल एक वर्ष के लिए काम करने वाली हेलेना ने कहा कि आप लोगों को मुझे बताने की ज़रुरत नहीं है। मैं खुद देख पाती हूं कि संजीदगी से काम करने वाले अवश्य ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। उन के अनुसार, मैं अकसर रात को काम करती हूं। मेरी एक सहेली ने मेरा बड़ा ध्यान रखा है। वे संजीदगी से काम करती है। वे अकसर मुझ से गपशप करती है और मुझे पूछती रहती है कि पेइचिंग में काम करते और रहते समय कोई समस्या है या नहीं। मैंने ध्यान दिया है कि वह दूसरे लोगों का भी ख्याल रखती है। बाद में मुझे पता लगा कि वह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्या भी है। बाद में मुझे यह भी पता चला कि मेरे आसपास अनेक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं।
हेलेना की ही तरह, अनेक विदेशी लोग जब चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों की चर्चा करते हैं, तो उन के दिल से प्रशंसा ही निकलती है।
सूबो मंगोलिया से आया एक विद्यार्थी है। अब वह चीनी जन विश्विद्यालय में राजनयिक नीति में एम ए कर रहा है। चीन में आने के बाद उस का अब पांचवां वर्ष है। पिछले पांच वर्षों में सूबो ने अनेक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों से संपर्क किया, जिन में उस के अध्यापक व मित्र भी शामिल हैं। शुरु में सूबो ने उन की विशेष हैसियत को नहीं जाना । उसे केवल यह लगा कि वे लोग दूसरों लोगों से अधिक परिपक्व हैं। बाद के संपर्क में सूबो ने धीरे-धीरे समझा कि ये परिपक्व चीनी मित्र चीन की सत्तारुढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। सूबो ने याद करते हुए कहा कि चीन में आते वक्त मेरी चीनी भाषा का आधार मजबूत नहीं था और राजनयिक नीति की पढ़ाई करना बहुत कठिन था। ऐसी स्थिति में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के अध्यापकों व मित्रों ने मुझे काफी प्रोत्साहन व मदद दी। सूबो के अनुसार,मिसाल के लिए, हर बार अध्यापकों द्वारा दिये गये चीनी होमवर्क को पूरा करते समय मैं अकसर कुछ चीनी भाषा की समस्याओं का सामना करता। उस समय, मेरे चीनी मित्र मुझे भारी मदद देते। इसलिए, हर बार मैंने अच्छी तरह अपने होमवर्क को पूरा किया।
धीरे-धीरे सूबो की पढ़ाई सामान्य रास्ते पर आ गयी। अब सूबो के चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के साथी अच्छे मित्र हैं। सूबो ने कहा कि उसे खुशी है कि वह इन मित्रों से मिला। उस ने कहा,मेरे विचार में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी न केवल व्यक्ति के साथ अच्छा व्यवहार करती है, बल्कि समस्या का निपटारा करते समय भी अकसर न्यायपूर्ण तरीके अपनाती है।
सूबो जैसे विदेशी मित्रों ने चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों से घनिष्ठ संपर्क करते समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टीको अच्छी तरह जाना । हालांकि सब भिन्न-भिन्न तरीकों से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों से मिले, फिर भी सब के मन में समान छवि है।
हम यह कह सकते हैं कि चीन में सामान्य कम्युनिस्ट पार्टी मेम्बर के ऐसा होने से ही चीनी कम्युनिस्ट पार्टी मजबूत बन सकती है।
|