चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग व्यू ने 13 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन आठ देशों के गुट के साथ सहयोग को मजबूत करेगा। यह न केवल दोनों पक्षों के कल्याण से मेल खाता है,बल्कि विश्व की शांति, स्थिरता व विकास के लिए भी लाभदायक है। चीन समानता व आपसी लाभ के आधार पर आठ देशों के गुट के साथ वार्तालाप व सहयोग करता रहेगा।
13 तारीख को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सुश्री चांग व्यू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में आठ देशों के गुट का महत्वपूर्ण असर है। चीन अंतरराष्ट्रीय मामलों में आठ देशों के गुट की भूमिका को महत्व देता है। चीन के आठ देशों के गुट में भाग लेने या न लेने पर विचार करते समय सुश्री चांग व्यू ने कहा कि चीन अभी भी विकासशील देश है। चीन का यह पक्ष है कि विकसित देश व विकासशील देश समान सहयोग के साझेदार बन सकते हैं, आपसी लाभ व समान विजय को साकार कर सकते हैं, और सामने आयी बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
जल्द आयोजित होने वाले आठ देशों के गुट और विकासशील देशों के नेताओं के बीच वार्तालाप की चर्चा में सुश्री चांग व्यू ने कहा कि वार्तालाप सम्मेलन में ऊर्जा की सुरक्षा, संक्रामक रोगों की रोकथाम, अफ्रीका का विकास आदि सवालों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। ये सवाल हालिया दुनिया के सामने आयी महत्वपूर्ण व फौरी समस्याएं हैं। चीन आशा करता है कि वार्तालाप सम्मेलन में विभिन्न पक्ष समानता व आपसी लाभ, मतभेदों को ताक पर रखकर समानता की खोज करने, और सहयोग को आगे बढ़ाने के सिद्धांत का पालन करके कारगर रुप से संबंधित क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ा सकेंगे।
|