चीनी सूचना-मंत्रालय से प्राप्त नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक इस साल के अप्रैल के अंत तक चीन में सेलफोन के उपभोक्ताओं की संख्या इकतालीस करोड़ साठ लाख तक जा पहुंची है। इस समय चीन में प्रति सौ व्यक्तियों पर तीस सेलफोन हैं । स्वचलित सूचना तकनीक के विकास के साथ-साथ चीन में स्वचालित सूचना-सेवा का भी तेज़ विकास हुआ है । आंकड़े बताते हैं कि इस साल के पहले चार माह में देश में कुल एक खरब तीस अरब मैसेज़ भेजे गये , जो पिछले साल की तुलना में पचास प्रतिशत अधिक हैं । चीन ने वर्ष उन्नीस सौ सत्तासी में विदेशी उपकरण के जरिये अपनी स्वचलित सूचना सेवा प्रदान करना शुरू किया था। वर्ष दो हजार एक में चीनी सेलफोन उपभोक्ताओं की संख्या विश्व में प्रथम स्थान पर रही है।
|