• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-12 17:09:50    
तिब्बत ने पोताला महल की हिफाजत के लिए अनेक संरक्षण कदम उठाए हैं

cri

तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सांस्कृतिक ब्यूरो ने हाल ही में औपचारिक दस्तावेज जारी किए हैं, जिन में छिंगहाए-तिब्बत रेलवे की शुरूआत के बाद पोताला महल का दर्शन करने वाले पर्यटकों की उमड़ती भीड़ का उचित रूप से निपटारा करने के नियमों को स्पष्ट किया गया है।

पहली जुलाई को छिंगहाए-तिब्बत रेलवे की शुरूआत के बाद, हर रोज तिब्बत में पर्यटकों की संख्या 5000 से 6000 तक पहुंच रही है और पोताला महल पर्यटकों का सर्वप्रथम दर्शन करने वाला आकर्षक स्थल है जबकि महल में बोझ उठाने की क्षमता सीमित है।

तिब्बत सांस्कृतिक ब्यूरो के नियमों के अनुसार, इस साल की पहली जुलाई से हर रोज पोताला महल का दर्शन करने वालों की संख्या 2300 तक सीमित की जाएगी। इस के अतिरिक्त पोताला महल का दर्शन करने का निश्चित मार्ग निर्धारित कर भीड़भाड़ से बचने के उपायों के साथ, पर्यटकों के पोताला महल में रूकने के समय को भी कम किया जाएगा। पोताला महल के कुछ भवनों का दर्शन केवल द्वार के बाहर से ही किया जा सकेगा, पर्यटकों को सीधे भवन में जाने की इजाज़त नहीं दी जाएगी।