• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-11 18:37:05    
चीन उत्तर पूर्वी एशियाई परिस्थिति को तनावपूर्ण बनाने वाली कार्यवाई का विरोध करता है

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग व्यू ने 11 तारीख को पेइचिंग में कहा कि चीन उत्तर पूर्वी एशियाई परिस्थिति को तनावपूर्ण बनाने वाली किसी भी कार्यवाई का विरोध करता है। चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम रखकर परिस्थिति को और जटिल बनाने की गतिविधि नहीं करेंगे।

सुश्री चांग व्यू ने कहा कि चीन का मानना है कि जापान आदि देशों ने जनवादी कोरिया द्वारा मिसाइल के प्रक्षेपण आदि सवालों पर सुरक्षा परिषद के समक्ष प्रस्तुत प्रस्ताव मसौदे के प्रति अति प्रतिक्रिया की है। यदि इस प्रस्ताव को पारित किया जाता है, तो गतिरोध तीव्र होगा और तनावपूर्ण स्थिति और जटिल होगी, जिस से कोरियाई प्रायद्वीप और उत्तर पूर्वी एशियाई क्षेत्र की शांति व स्थिरता को भी क्षति पहुंचायी जाएगी और छह पक्षीय वार्ता की बहाली के प्रयास को भी नुकसान पहुंचाया जाएगा। इस मसौदे का यथार्थ संशोधन किया जाना चाहिए।

सुश्री चांग व्यू ने कहा कि चीन संबंधित छह पक्षीय वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली को आगे बढ़ाने और संबंधित सवालों का समाधान करने के लिए विभिन्न पक्षों के साथ समान प्रयास करने को तैयार है।

ध्यान रहे, जापान, अमरीका, फ्रांस व ब्रिटेन चार देशों ने सात तारीख को सुरक्षा परिषद को एक प्रस्ताव मसौदा प्रस्तुत किया, जिस में जनवादी कोरिया द्वारा मिसाइल का प्रक्षेपण करने की कार्यवाई की निंदा की गयी और जनवादी कोरिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की योजना भी बनायी गयी।