• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-11 12:29:19    
शिनच्यांग वेइगुर जाति का लोकगीत

cri

दोस्तो, चीन एक महान देश है , उस की 56 जातियां होती है ।

चीनी लोग बहुत मेहनती व प्रतिभाशाली हैं। भारतीयों की ही तरह , चीनी लोगों को गाना एवं नाचना का शौक है । विशेषकर चीनी अल्पसंख्यक जातियों के गीत संगीत और ज़्यादा मधुर और अनोखे हैं । इन में तिब्बती जाति के संगीत बहुत उत्साहवर्धक और ज्वांग जाति के संगीत बहुत मीठे है, मंगोल जाति के संगीत बड़े भावावेश और वेइगुर जाति के संगीत बहुत जोशपूर्ण है । इस कार्यक्र में हम आप को परिचय देंगे चीन की अल्पसंख्यक जाति शिनच्यांग वेइगुर जाति के कुछ गीत संगीत ।

पहला गीत का नाम है "सब से सुन्दर जगह हमारा शिंग च्यांग है "।

गीत---- सब से सुन्दर जगह हमारा शिंग च्यांग है

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

मैं जगह-जगह जा चुकी है

लेकिन सब से सुन्दर जगह है

हमारा शिंग च्यांग स्वायत्त प्रदेश

मुझे यहां के घास मैदान और रेगिस्तान से प्रेम है

ऊंचे-ऊंचे पहाड़ पर बर्फ़ जमकता है

रेगिस्तान के अंदर नखलिस्तान मिलता है

शिंग च्यांग एक प्राचीन और रहस्यमय जगह है , और यहां की वेइगुल जाति बहुत मेहमाननवाज है । जब मेहमान आया , चाहे अमीर हो , या गरीब हो , वे उन सभी के साथ अच्छी तरह व्यवहार करते हैं । वे मेहमानों को स्वादिष्ट खाना खिलाते हैं , गाना सुनाते हैं और नाचना पेश करते हैं । शिनच्यांग आने पर सभी लोगों को लगता है कि वे घर वापस आए हैं । शिंग च्यांग में चाहे पुरुष हो , या महिला, वृद्ध हो या बच्चा , सभी लोगों को गाना व नाचना का शौक है । छुट्टियों के दिन हैं और विवाह के समय , वे नाचते,गाते हैं, खुशी में मस्त रहते हैं । चहरे पर सुखमय भाव झलकता है । बड़े उत्साहजनक वातावरण में मेहमान मेज़बानों के साथ भी खुब गाते नाचते हैं।

गीत---- तुम हटाओ हिजाब

यह एक बहुत लोकप्रिय गीत है, जिस में एक बहुत सुन्दर वेइगुल

कन्या की खूब प्रशंसा है । इस के बोल हैं

तुम हटाओ हिजाब,

अपनी भौंहें देखने दो मुझे, 

ओह , कितनी बड़ी हैं ये ,

अर्धचंद्र की तरह लहराती हैं

तुम हिजाब हटाओ ,

आंखें देखने दो अपनी मुझे,

ये बड़ी आंखें कैसी चमकती हैं,

चांदनी छलकती हो जैसे

तुम हटाओ हिजाब

अपना मुखड़ा देखने दो मुझे ,

सेब की तरह सुर्ख है यह,

और सेब की ही तरह गोल-गोल


क्या आप जानते हैं कि शिंगच्यांग उत्तरी चीन का एक सुन्दर वेइगुर जाति बहुल क्षेत्र है और यहां रंगबिरंगे फूललोगों को सुहावना बनाते है । गर्म एवं सूखे मौसम के कारण यहां अंगूर आने का अच्छा स्थान है और तुरुफान नामक शहर के अंगूर शिंग च्यांग में सब से अच्छा है । यहां के अंगूर बड़े हैं और रसदार । ये अंगूर विश्वविख्यात हैं । सुन्दर वेइगुर युवतियां अंगूर के बाग में महनती से काम करती हैं , गाती हैं और नाचती हैं । इस से उन का सुखमय जीवन दर्शाया गया है ।

गीत---तुरुफान के अंगूर

गीत का बोल है

अंगूर के जड़

मिट्टी में रहता है

उन की लम्बी लम्बी लताएं

प्रेमी की भावना लिए

प्रेमिका के दिल में रहती है

तुरुफान के अंगूर पक्का हो गये,

लड़की का दिल नशे में चूर चूर हो गया

वेइगुल लड़की बड़ी सुन्दर है और वेइगुल लड़का बहुत खूबसूरत। अगले गीत में वेइगुल लड़के व लड़कियों के बीच प्रम कहानी बताया जाता है । इस "दा बान शहर की लड़की "

गीत--- दा बान शहर की लड़की

गीत का भावार्थ कुछ इस प्रकार है

दा बान शहर में

मनोहर लड़की रहती है

मेरी रानी

अगर तुम्हें किसी से प्यार है

मुझे तुमहारा प्रेमी जरूर बनाओ

यह गीत बहुत लोगप्रिय है। न सिर्फ़ शिंग च्यांग वेइगुल लोगों के बीच यह गाना गाया जाता है , बल्कि चीन के अन्य जगहों में अन्य जातियों के बीच भी यह गीत गीयी जाता है । बहुत ज़्यादा चीनी लोग इस गीत द्वारा धीरे धीरे शिंग च्यांग वेइगुल जाति के गीत पसन्द करते हैं ।