रोहतास बिहार के डी .डी . साहिबा ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि भारत चीन मैत्री के बारे में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के पांच लेख सी .आर .आई से सुना , बहुत ही ज्ञान से परिपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई , बांगडोंग सम्मेलन पर सी .आर .आई का जबरदस्त रिपोर्ट श्याओ यांग ने इंडोनेशिया के शहर जकार्ता से पेश किया और भारत के विदेश मंत्री नटवर सिंह से साक्षात्कार काफी उद्देश्यपूर्ण लगा, इस के लिए सी.आर.आई के कार्यक्रम के मुख्य निर्देशक को हार्दिक बधाई ।
आररिया बिहार के संतोष राज ने सी .आर .आई के नाम भेजे पत्र में कहा कि मैं ने कुछ महीने पहले ही अपना श्रोता क्लब की स्थापना की है , जिस का नाम संतोष राज सपोर्ट रेडियो क्लब है । जिस के सदस्यों की संख्या 59 है । मैं अपने शहर का सब से पुराना श्रोता क्लब रवि रेडियो श्रोता क्लब के 6 वें वार्षिक अधिवेशन में आमंत्रित था , जिस में क्लब के अध्यक्ष श्री रवि कांत जी ने मुझे चीन भारत मैत्री के बारे में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की प्रश्नावली की प्रतियां उपहार स्वरूप भेंट दी । जिस के लिए मैं उन का बहुत आभारी रहूंगा , जिस ने हमें प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका प्रदान किया है।
हम श्री संतोष राज को बहुत बहुत बधाई देते हैं कि आप का अपना श्रोता क्लब स्थापित हुआ है , जिस के सदस्यों की संख्या 59 होने पर कम नहीं है । हमारी कामना है कि आप और आप का क्लब आगे फलता फूलता रहेगा और सी .आर .आई के साथ दोस्ती बढ़ाने में ज्यादा योगदान करेंगे । हम श्री रवि कांत को भी धन्यावाद देते हैं कि एक पुराने श्रोता की हैसियत से उन्हों ने दूसरों को सी.आर .आई के साथ संपर्क बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किये । हमें पक्का विश्वास है कि आनंदे , हमारे सी. आर .आई और श्रोता मित्रों के बीच दोस्ती और बढ़ेगी ।
तमिलनाडू के हिन्दी श्रोता एम.नियाग राजन ने हमें लिख कर कहा कि मैं आप का प्रसारण हर रोज सुनता हूं । मुझे आप का प्रसारण बहुत अच्छा लगा । आप का समाचार प्रसारण उपयोगी है । दुनिया की मुख्य मुख्य खबरें , खास कर एशिया की मुख्य खबरें प्रसारित होती हैं ।
चीनी लोगों की हिन्दी के उपर प्रियता का परिचय आप के सी .आर .आई हिन्दी प्रसारण से दिखाई देता है ।
मैं एक कालेज में शिक्षक हूं , आप का वेबसाइट को भी देखा । अनेक विषय सीखने को मिले । आप के सी.आर .आई के अन्य विभागों की भांति हिन्दी विभाग में भी अधिक लोग सुनने की कोशिश कर रहे हैं । दक्षिण भारत में श्रोता क्लब की स्थापना करने की कोशिश कर रहा हूं , इस के बारे में आप का सुझाव बताए ।
श्री नियाग राजन का पत्र पढ़ कर काफी प्रोत्साहन मिला है , दक्षिण भारत के निवासी होने के नाते हमारा हिन्दी कार्यक्रम पसंद आया और हमारी वेबसाइट भी देखी और हमें पत्र लिखा । हमारी उम्मीद है कि आप और आप के साथी आगे भी हमारा हिन्दी प्रसारण सुनते रहेंगे और हमारे साथ बराबर पत्रव्यवहार करते रहेंगे ,ताकि हमारे और दक्षिण भारत के बीच भी दोस्ती कायम हो । आप श्रोता क्लब कायम करना चाहते हैं , तो हम आप का इस के लिए स्वागत करते हैं । हमारी तरफ से श्रोता संघ की स्थापना के लिए कोई खास शर्त नहीं है। आप बस हमारा कार्यक्रम सुनते रहेंगे और हमें अपना अनुभव बताने के लिए लिखेंगे । हमें विश्वास है कि सी .आर .आई के साथ आप लोगों की दोस्ती बढ़ती जाएगी ।
मऊ उत्तर प्रदेश के तहसिन रजा ने हमें लिख कर कहा कि मैं अपने साथियों के साथ आप का हिन्दी कार्यक्रम नियमित रूप से सुना करता हूं । हम सभी दोस्त आप के केन्द्र को नियमित पत्र लिखा करते हैं । मगर आप लोग कार्यक्रम आप का पत्र मिला में जगह नहीं देते हैं । हमारे क्लब में 25 महिलाएं हैं जो आप का कार्यक्रम बड़ी लगन से सुना करती हैं , हमारा क्लब आप की प्रतियोगिता में भी भाग लेते हैं । आप के प्रतियोगिता के विजेता का एलान बड़ी देर से करते हैं ।
तहसिन रजा भाई की तरह कुछ अन्य श्रोताओं ने भी यह शिकायत की है कि प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा देर से की जाती है । आप लोगों की शिकायत सही है , दरअसल प्रतियोगिता के विजेता श्रोताओं की संख्या कुछ ज्यादा होने के कारण हमें उपहार भेजने के लिए खासा तैयारी करना पड़ता है , और कुछ अन्य कारणों से भी उपहार भेजने में देरी लग सकती है , इसके लिए हम आप लोगों से क्षमा चाहते हैं । आगे हम कोशिश करेंगे कि जितना संभव हो , हम समय रहते ही प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करेंगे ।
भांजन उत्तर प्रदेश के फैज अहमद फैज ने हमें लिख कर कहा कि चीनी प्रधान मंत्री वन चापाओ की भारत यात्रा से भारत चीन के संबंध और मजबूत होंगे । आप को मालूम है कि हम लोग सी .आर .आई के प्रसारित तमाम कार्यक्रमों को नियमित रूप से सुनते हैं । साथ ही कार्यक्रमों को और अच्छा बनाने के लिए अपनी राय और सुझाव से भी अवगत कराते रहते हैं । इस से कार्यक्रम और दिलचस्प और अच्छा हो सकेगा । कार्यक्रम चीन का भ्रमण , आप से मिले , सवाल जवाब , खेल जगत , आप का पत्र मिला , तथा आप की पसंद ठीक है । इस से श्रोताओं का मनोबल बढ़ता है ।

|