• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-07 19:58:03    
भारतीय मीडिया ने चीन भारत के बीच नाथुला दर्रे के फिर खुलने का उच्च मूल्यांकन किया

cri

भारत के विभिन्न बड़े बड़े पत्र पत्रिकाओं ने सात तारीख को लेख प्रकाशित कर चीन व भारत के बीच नाथुला दर्रे के व्यापार मार्ग के फिर खुलने का उच्च आकलन करते हुए कहा कि इस से दोनों देशों की जनता के बीच आपसी समझ व आवाजाही और चीन भारत संबंधों के सुधार के लिये मददगार सिद्ध होगा ।

अखबार द हिन्दु ने अपने एक लेख में कहा कि इस व्यापार मार्ग का खुलना आर्थिक समृद्धि , दोनों देशों की जनता के बीच समझ , सहयोग के विस्तार और दोनों देशों की चिर स्थायी मैत्री को बढावा देगा । इस लेख में भारत स्थित चीनी राजदूत श्री सुन य्यू शी के हवाले देते हुए कहा कि नाथुला दर्रे के फिर खुलने से दोनों देशों की जनता के लिये अच्छी बात है , जिस से चीन भारत संबंधों के विकास और सीमा विवादों के समाधान के लिये लाभदायक भी है ।

द इंदियन एक्सप्रेस ने अपने एक लेख में कहा कि नाथुला दर्रे के खुलने का दक्षिण एशिया के लिये असाधारण महत्व है , यह एक नये दौर शुरू होने का द्योतक है।

इस के अलावा हिन्दुस्तान टाइम्स और टाइम्स औफ इंदिया जैसे अखबारों ने नाथुला दर्रे के फिर खुलने की भूरि भूरि प्रशंसा की ।