• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-07 15:52:54    
श्री सुन छ्यांगक्वो ने आठ सालों में अपना सपना साकार कर लिया

cri

सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के पश्चिमी भाग में स्थित थाछङ शहर के निवासी श्री सुन छ्यांगक्वो ने आठ सालों तक निरंतर प्रयास करके सेल फोन में चीनी भाषा की लॉडिंग सिस्टम का अपना सशक्त तरीका आविष्कृत किया , जिस ने सेल फोन में भाषा की लॉडिंग तकनीक पर विदेशियों की ईजारेदारी को तोड़ा । श्री सुन छ्यांग क्वो की चीनी भाषा की लॉडिंग सिस्टम का चीनी सेल फोन निर्माण कारोबारों में व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाने लगा , जिस से हर साल देश के लिए तीस करोड़ य्वान के पैंटेट खर्च की कीफायत की जाती है ।

श्री सुन छ्यांग क्वो सिन्चांग के थाछङ शहर के विज्ञान तकनीक ब्यूरो के एक साधारण कर्मचारी हैं । जब हमारी सुन छ्यांग क्वो से उन की दफतर में मुलाकात हुई , तो हम ने देखा कि वहां एक कम्प्युटर सेट के अलावा कोई समुन्नत उपकरण नहीं है । इस सरल स्थिति को देख कर हमें बड़ा आश्चर्य हुआ है कि श्री सुन छ्यांग क्वो ने किस तरह इस हद के बिलकुल सरल साधन से सेल फोन के चीनी भाषा लॉडिंग सिस्टम का आविष्कार करने में असाधारण सफलता प्राप्त की है ।

श्री सुन के साथ बातचीत के दौरान उन्हों ने अपने सेल फोन के इस्तोमाल से चीनी भाषा का अपना लॉडिंग तरीका दिखाया । उन्हों ने कहा कि सरकार के भरपूर समर्थन से ही उन का यह आविष्कार बाजार में उतारने में सफल हुआ है । इस की चर्चा में उन्हों ने कहाः

चीनी भाषा की अपनी किस्म की लॉडिंग सिस्टम का आविष्कार करने में उन्हें सरकार की ओर से भरपूर समर्थन मिला था , शहर के विज्ञान तकनीक विभाग और बौद्धिक संपदा विभाग ने मेरा भरसक समर्थन किया । इस आविष्कार के लिए बड़ी रकम की धन राशि की आवश्यकता थी. सरकार ने इस के लिए मुझे बड़ी मदद दी , सरकार के समर्थन के चलते बहुत से कामों के लिए पैसे का खर्च भी नहीं हुआ । बहुत सी कठिनाइयों को भी आसानी से दूर किया गया ।

श्री सुन छांगक्वो बालावस्था में ही बहुत होशियार और नटखट दिखे , वह पढ़ने में भी छोटे भाई व बहन से तेज निकले थे । लेकिन बड़े होने के बाद छोटे भाई बहन पेइचिंग में डाक्टरी डिग्री के लिए पढ़ने दाखिल हो गए , तो सिर्फ वह सिन्चांग विश्वविद्यालय के रसायन विभाग से स्नातक हुए थाछङ शहर के विज्ञान ब्यूरो में नौकरी करने लगे । उस समय उन्हें महसूस हुआ था कि उन की जीवन की दिशा भ्रमित हुई है । लेकिन ठीक इसी बीच एक संयोगी कोशिश ने उन्हें सेल फोन में भाषा की लॉडिंग सिस्टम के बारे में गहरी रूचि पैदा की । इस पर उन्हों ने कहाः

सेल फोन में चीनी भाषा लॉडिंग करने के समय जब मैं किसी शब्द का उचारण करने में अक्षम हुआ , तो मैं ने अपने विकसित हुए लॉडिंग तरीके से चीनी अक्षरों की रेखाएं खींचने की कोशिश की , इस से वह शब्द तुरंत स्क्रीन पर दृष्टिगोचर हो गया । इस से मुझे प्रेरणा मिली । मैं ने वैज्ञानिक हिसाब पद्धति से लॉडिंग तकनीक का सृजन करने का निश्चय किया ।

उस समय से श्री सुन छ्यांग क्वो इस तकनीकी आविष्कार के काम में मग्न हो गये , शुरू शुरू में वे कुछ लोगों के हंसी व्यंग के पात्र भी बने , केवल उन की माता जी उन का समर्थन करती रही। माता जी को विश्वास था कि उन का बेटा अपनी कोशिश में जरूर कामयाब होगा । माता जी के प्रोत्साहन से श्री सुन छांग क्वो ने एक सेल फोन खरीद कर अपना अनुसंधान आरंभ किया । पिछले आठ सालों में श्री सुन छ्यांग क्वो ने अनेकों तकनीकी कठिनाइयों को दूर कर लगातार खोज , जांच परख तथा सुधार के प्रयत्न किए और चीनी अक्षरों के उचारण , अक्षरों की रेखा तथा उचारणों की रेखा पर लॉडिंग सिस्टम का आविष्कार किया और क्रमशः वर्ष 2000, 2002 और 2003 में राष्ट्रीय पैंटेट ब्यूरो से आवेदन कर पैंटेट का अधिकार पाया । अपनी सफलता की चर्चा करते हुए श्री सुन छ्यांग क्वो ने कहाः

अभय की भावना सृजन का स्रोत होती है । शुरू शुरू में मुझे मालूम नहीं था कि यह काम इतना कठिन है । लेकिन मेरा कठिनाइयों पर विजय पाने का पक्का संकल्प है । इसलिए मैं ने कोशिश की थी और सफलता भी मिली है । यदि मेरी कोशिश नाकामयाब हुई होती , तो मेरा यह आठ सालों का समय बेकार गुजरा साबित हुआ होता । बाद में मुझे पता चला कि मेरे आविष्कार का महत्व क्या है । मेरी सफलता पर राष्ट्रीय भाषा आयोग के विशेषज्ञों ने पते की बात कह कर बताया कि आप सफल हो गए हैं , इस का यह मतलब भी है कि इस क्षेत्र में हमारी वर्षों की कोशिश बेकार पड़ गयी ।

श्री सुन छ्यांग क्वो की चीनी भाषा लॉडिंग सिस्टम वर्तमान की उचारण पर आधारित लॉडिंग तकनीक से बेहतर और लॉडिंग गति में तेज है , उस की लॉडिंग गति पुरानी तकनीक से दो से चार गुनी तेज है । चीनी भाषा की सफलता के बाद श्री सुन छ्यांग क्वो ने अंग्रेजी , फ्रांसीसी , रूसी , जर्मन तथा स्पेनिश आदि विदेशी भाषाओं पर अपनी लॉडिंग सिस्टम का आविष्कार किया और पैंटेट का आवेदन भी किया । उन्हों ने कहाः

विश्व के किसी भी देश की भाषा के नियम खोज निकालने में मैं एक हफ्ते के भीतर ही सफल हो सकता हूं । सृजन और आविष्कार प्रतिभा और मेहनत से जुड़ा हुआ है । मैं ने आठ सालों तक अथक मेहनत की थी और इसी मेहनत को अपनी रूचि समझी । मैं हर काम में सफलता पाने की कोशिश करता हूं और हमेशा देश का नम्बर एक तथा विश्व का नम्बर एक बनने के लिए प्रयासशील रहता हूं ।

आविष्कार उपलब्धियों को उत्पादों का रूप देना आविष्कार का मुख्य उद्देश्य है और आविष्कार जब उपयोगी साबित हुआ है , तब उस के प्रयोग से आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा । श्री सुन छ्यांग क्वो के आविष्कार की उपलब्धि सिर्फ 10 महीनों के भीतर ही बाजार में उतारी गयी है । यह सरकार की मदद और समर्थन का सुफल है । दिसम्बर 2005 में चीनी सूचना उद्योग मंत्रालय की मदद में उन के और शांगहाई की एक कंपनी के बीच सहयोग का अनुबंध संपन्न हुआ । इस से श्री सुन छ्यांग क्वो बेहद भाव विभोर हुए , क्योंकि उन के आठ सालों के प्रयास का रंग आ गया है ।

श्री सुनछ्यांग क्वो सिन्चांग के थाछङ शहर का गौरव बन गया । उन की सफलता दूर दराज थाछङ शहर के निवासियों के लिए एक भारी मानसिक प्रेरणा है । थाछङ शहर के प्रचार विभाग के उप प्रधान चांग तुंग मिंग ने कहाः

श्री सुन छ्यांग क्वो हमारे थाछङ शहर के विज्ञान ब्यूरो के एक साधारण कर्मचारी हैं , उन्हों ने सेल फोन के सोफ्ट वेयर के अनुसंधान का ज्ञान नहीं सीखा था और कम्प्युटर उद्योग के विशेषज्ञ भी नहीं हैं । लेकिन उन्हों ने कुछ सालों के अथक प्रयासों के जरिए विश्व के चोटी स्तर का आविष्कार करने में कामयाबी हासिल की है , इस से मुझे भी भारी प्रोत्साहन मिला है । मैं समझता हूं कि हमारे जैसे दूर दराज व पिछड़े हुए इलाके में रहने वाले भी वैज्ञानिक तकनीकी आविष्कार कर सकते हैं , जब कोई ज्ञान के लिए अद्मय भावना रखता है , तो उसे सफलता मिल सकती है । श्री सुन छ्यांग क्वो की सफलता ने हमारे यहां के लोगों को मानसिक प्रेरणा प्रदान की है , हम सब मिल कर प्रयास करेंगे , तो करिश्मा कर दिखा सकेंगे ।