• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-06 19:31:45    
चीन और भारत के बीच नाथुला दर्रे का व्यापारिक रास्ता खोला गया

cri
चाइना रेडियो इन्टरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार चीन और भारत ने छह तारीख की सुबह नाथुला दर्रे को खोल दिया । इस तरह 44 वर्षों तक बन्द रहने के बाद इस सीमा व्यापार के रास्ते को बहाल किया गया।

भारत के सिक्किम प्रांत के मुख्य मंत्री पवन कुमार चाम्लिन ने सीमा व्यापार के रास्ते के खोले जाने की रस्म की अध्यक्षता की । चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अध्यक्ष ग्यांगबा पुन्कोग , भारत स्थित चीनी राजदूत सुन य्वू शी भी रस्म में उपस्थित हुए ।

श्री चाम्लिन ने कहा कि सीमा व्यापार की बहाली इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए लाभदायक है । यह एक व्यापारिक रास्ता ही नहीं सांस्कृतिक रास्ता भी है , जिस से भारत और चीन के संबंध एक नए मंजिल पर पहुंचेगे।

भारत स्थित चीनी राजदूत श्री सुन य्वू शी ने आशा जतायी कि सीमा व्यापार के रास्ते के खुलने से दोनों देशों के संबंधों में और सुधार आएगा।

पता चला है कि नाथुला दर्रा चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और भारत को जोड़ता है, जो चीन व भारत के बीच प्रमुख थलीय व्यापार रास्ता था । लेकिन वर्ष 1962 में दोनों देशों के बीच सीमा मुठभेड़ होने के बाद से इस दर्रे पर दोनों देशों की ओर से सेनाओं की तैनाती की गई, तभी से यह व्यापार रास्ता भी बंद हो गया ।

संबंधित व्यक्तियों का विचार है कि नाथुला दर्रे को पुनः खोलने से चीन और दक्षिण एशिया के बीच थलीय व्यापार के रास्ते के लिए भी मदद मिलेगी। यह कदम चीन-भारत सीमा-व्यापार का विस्तार करने और दोनों देशों की जनता को कल्याण पहुंचाने के लिए भारी भूमिका अदा करेगा ।

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री च्यांग य्यू ने उसी दिन पेइचिंग में कहा कि चीन को विश्वास है कि लाथुला दर्रे के सामांत व्यापार मार्ग खुलने से दोनों देशों के आर्थिक व व्यापारिक संबंधों व दोनों देशों के संबंधों के आगे विकास को वढ़ावा मिलेगा ।