• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-06 17:34:22    
तिब्बत के अधिकारी ने कहा कि इतिहास में तिब्बत इस समय सब से स्थिर विकासशील दौर में है

cri

चीनी प्रमुख पत्र जन-दैनिक के समुद्रपारीय संस्करण की रिपोर्ट के अनुसार चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के अधिकारी श्री थूप्दान त्सेवांग ने 5 तारीख को ल्हासा में कहा कि तिब्बत के अर्थतंत्र का विकास हो रहा है , तिब्बती बंधु सुखमय जीवन बीता रहे हैं । तिब्बत अब इतिहास में सब से स्थिर व सब से अच्छे विकास के दौर में है ।

चीन के जलडमरूमध्य के दोनों संवाददाताओं के साथ साक्षात्कार में श्री थूप्दान त्सेवांग ने कहा कि इधर के दस सालों में तिब्बत के सकल उत्पाद की वृद्धि दर हर वर्ष दस प्रतिशत के ऊपर रही है । छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू होने से तिब्बती बंधुओं और भीतरी इलाके के बीच की दूरी कम हो गयी है, जो भविष्य में तिब्बत के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । रेल मार्ग से तिब्बत के निर्माण के लिए विभिन्न आवश्यक साज सामानों के खर्च को कम किया जाएगा, रेल मार्ग के आसपास कृषि व चरागाहों तथा सेवा व्यवसाय का विकास भी बढ़ेगा और तिब्बत के स्तंभ उद्योग पर्यटन उद्योग की गुणवत्ता भी उन्नत होगी ।

श्री थूप्दान त्सेवांग ने कहा कि अब तक तिब्बत के यातायात के आम ढांचे में भीतरी इलाके की तुलना में कोई फर्क नहीं है । राज मार्ग, रेलवे और विमान आदि संस्थापन उपलब्ध हैं । तिब्बत वर्तमान के सुअवसर का लाभ उठा कर अपने आर्थिक व सामाजिक विकास को गति देगा ।