• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-05 14:40:11    
छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के निर्माण में जंगली पशुओं का संरक्षण

cri

वर्ष दो हजार दो में जब छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा था , तब बड़ी संख्या में तिब्बती कुरंग घूमते हुए इस रेल लाइन को पार करते हुए देखे गए । हम ने इन पशुओं की सुविधा के लिए दस दिनों के लिए काम को बन्द किया , और घायल हुए कुरंगों का इलाज भी किया । कड़े संरक्षण कार्य की वजह से छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के दोनों तटों पर रहने वाले जंगली पशुओं का काफी संरक्षण किया जा चुका है । तिब्बती कुरंग की संख्या पहले के सत्तर हजार से बढ़ कर एक लाख तक जा पहुंची है । छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के तट पर स्थित क-क-शि-ली प्राकृतिक संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत तिब्बती युवा श्री वन-गा ने संवाददाता से कहा , हम ने रेल लाइन के निर्माताओं को यहां जीवित पशुओं की जीवन स्थितियों की खूब जानकारियां दी हैं । उन्हों ने हमारी सूचनाओं के मुताबिक पशुओं की रक्षा के लिए बहुत से कदम उठाए हैं । छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के किनारों पर कार्यस्थल के बाहर कार्य करने की कोई भी चीज़ नहीं दिखती है । क्योंकि इस रेल लाइन के निर्माण के बाद कार्य से जुड़े सभी उपकरणों को वापस हटाने और प्राकृतिक वातावरण की भी पूर्ण रूप से बहाली करने की कड़ी मांग की गयी है ।