• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International Wednesday   may 14th   2025  
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-05 11:44:33    
पठारीय शहर शिनिंग टुलिप की जन्मभूमि के नाम से नामी है

cri

प्रिय मित्रो , चीन की छिंग हाई तिब्बत पठार विश्व में समुद्र सतह की सब से ऊपरी ऊंचाई पर स्थित पठार मानी जाती है , बहुत से भौगोलिक और जोखिमी इस छिंग हाई तिब्बत पठार को दक्षिण व उत्तर ध्रुवों का दर्जा देकर पृथ्वी का तीसरा ध्रुव कहते हैं । आज के चीन के भ्रमण कार्यक्रम में हम आप को इस तीसरे ध्रुव पर स्थित पठारीय शहर शीनिन के दौरे पर ले चलते हैं ।

शिनिंग शहर 2008 पेइचिंग ओलम्पियाड के शुभचिन्हों में से एक इंग इंग की जन्मभूमि है । कहा जाता है कि यहां नीदरलैंड के राष्ट्रीय फूल टुलिप की जन्मभूमि भी है । बहुत से पर्यटकों का विचार है कि समुद्र सतह की सब से ऊपरी ऊंचाई पर स्थित छिंग हाई तिब्बत पठार पर पानी और आक्सिजन का अभाव होने से वनस्पतियों , खासकर फूल पौधों का उगना अनुचित है । पर वास्तविक स्थिति ठीक इस के विपरित है । शिनिंग शहर के मेयर श्री लो यू लिन के अनुसार शिनिंग की विशेष भौगोलिक स्थिति और वातावरण टुलिप फूल उगाये जाने की बेहद अनुकूल स्थिति उपलब्ध है ।

उन का कहना है कि क्यों कि हमारे पठारीय मौसम ठंडा है , दिन रात के तापमान का अंतर काफी बड़ा है , इसलिये विभिन्न किस्मों वाले फूलों , खासकर टुलिप के लिये बेहद अनुकूल है और इन फूलों के रंग भी अद्भुत सुंदर हैं ।

वर्तमान में शिनिंग शहर में विशाल पैमाने पर टुलिप उगे हुए हैं । जब वसंत में विविधतापूर्ण रंगीन टुलिप खिल जाते हैं , तो उन्हें देखने के लिये लोगों की भीड़ लगी रहती है । 2002 वर्ष से शिनिंग शहर की नगर पालिका ने हर वर्ष के मई में टुपिल उत्सव मनाये जाने का निर्णय लिया है । ऐसे मौके पर शिनिंग शहर के चौराहों और प्रमुख सड़कों के दोनों किनारों पर खिले हुए ताजा टुलिपों से तैयार झांकियां दिखाई देती हैं । यदि पर्यटक मई में शिनिंग शहर के भ्रमण पर जाते हैं , तो उन्हें विभिन्न प्रकार के चालीस लाख से अधिक पठारीय टुलिप देखने को मिलते हैं ।

हर वर्ष के जुलाई व अगस्त में चीन के अधिकतर क्षेत्रों में बहुत गर्मी लगती है , जबकि शिनिंग शहर का मौसम काफी सुहावना होता है और ठंडी हवा चलती है । क्योंकि शिनिंग शहर एक बेसिन में स्थित है , इसलिये गर्मियों में यहां का सब से ऊंचा तापमान केवल बीस से कम सैल्सियल्स डिग्री होता है । चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान श्री वांग च्युन ने कहा कि इधर सालों में बहुत से देशी विदेशी पर्यटक गर्मियों में गर्मी से बचने के लिये शिनिंग जाना पसंद करते हैं । वे इस शहर में ठहरने के दौरान यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनन्द उठाने के साथ साथ ठंडी हवा के झोके को भी महसूस कर पाते हैं , उन्हों ने बड़ी खुशी में इस की प्रशंसा की है कि शिनिंग शहर पूरे चीन , यहां तक की विश्व में गर्मियों से बचने वाली दुर्लभ आरामदेह जगह है ।

शिनिंग शहर का सौसम अत्यंत सुहावना ही नहीं , शहर के उपनगर में स्थित चार सौ वर्ष पुराना ऐतिहासिक बौद्ध धार्मिक ताल्स मठ भी देखने लायक है ।

Post Your Comments

Your Name:

E-mail:

Comments:

© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040