• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-05 09:28:29    
तिब्बत पठार के बारे में फोटो प्रदर्शनी ब्रुसेल्स में उद्घाटित हुई

cri
चीनी फोटोग्राफर संघ और चीनी वैदेशिक सांस्कृतिक आदान प्रदान संघ द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित तिब्बत पठार के बारे में यानी देशी विदेशी सौ फोटोग्राफरों की नजर में तिब्बत नामक फोटो प्रदर्शनी चार तारीख को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में उद्घाटित हुई।
वर्तमान फोटो प्रदर्शनी में चीन समेत 19 देशों के फोटोग्राफरों द्वारा गत वर्ष तिब्बत में खींचे गये 150 फोटो प्रदर्शित किये गये, जिन के मुख्य विषय तिब्बत पठार के प्राकृतिक सौंदर्य, प्राचीन वास्तु निर्माण व अवशेष और जातीय रीति रिवाज़ आदि पर केन्द्रित हैं।
बेल्जियम स्थित चीनी राजदूत सुश्री चांग छी व्येन ने फोटो प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में कहा कि इधर के वर्षों में समाज व अर्थतंत्र आदि विभिन्न क्षेत्रों में तिब्बत का तेज़ी से विकास हुआ है। आशा है कि दर्शक लोग फोटो प्रदर्शनी से पश्चिमी चीन की सुन्दरता व मनोहरता को महसूस कर सकेंगे और इस के जरिए चीन के विकास व प्रगति की जानकारी पाएंगे ।