चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने जताया कि चीन व भारत के बीच विशाल समान हित मौजूद हैं , दोनों देश प्रतिद्वंद्वी के बजाये साझेदार हैं ।
श्री वन चा पाओ ने चार तारीख को पेइचिंग में यात्रा पर आये भारतीय लोक सभा के अध्यक्ष श्री सोमनाथ चैटर्जी से भेंट में कहा कि चीन व भारत के बीच अच्छे पड़ोसियों वाले सहयोग और पारस्परित लाभ वाले सहयोग दोनों देशों के हित में है ही , एशिया यहां तक कि विश्व शांति व समृद्धि के लिये लाभदायक भी है । चीन व भारत के बीच स्थापित रणनीतिक साझेदारी ने दोनों देशों के राजनीतिक विश्वास की रणनीतिक दृष्टि अभिव्यक्त की है । वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय जगत में चीन भारत संबंधों को लेकर जो विवाद हुआ है , वह इन दोनों देशों के संबंधों के आधार को हिला नहीं सकता ।
श्री सोमनाथ चैटर्जी ने कहा कि चीन के साथ अपने संबंध का विकास भारत के सभी दलों का समान विचार है । भारत चीन के साथ एक दूसरे से सीखने और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को बढावा देने को तैयार है ।
|