पेइचिंग से तिब्बत की राजधानी ल्हासा तक जाने वाली नम्बर टी 27 पहली यात्री रेल गाड़ी 47 घन्टे की यात्रा के बाद तीन तारीख की रात को 8 बज कर 55 मिनट पर ल्हासा रेल स्टेशन में जा पहुंची ।
इसी दिन रात को 8 बज कर 28 मिनट पर छनतू शहर से ल्हासा तक जाने वाली यात्री रेल गाड़ी 40 घन्टे की यात्रा के बाद, ठीक समय पर ल्हासा रेल स्टेशन में पहुंची। उक्त दो रेल गाड़ियां दो दिन पहले छिंगहाए-तिब्बत रेलवे लाइन की खुशी के समारोह के समापन होने के बाद, अलग अलग तौर से छिंगहाए-तिब्बत पठार की ओर जाने वाली पहली यात्री रेल गाड़ियां हैं। इस तरह मानव ने यात्री रेल गाड़ी के विश्व छत को पार करने का इतिहास का एक नया अध्याय शुरू किया है।
|