चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के अध्यक्ष श्री वू पांग क्वो ने जन वृहद भवन में यात्रा पर आये भारतीय लोकसभा के अध्यक्ष श्री चैटर्जी के साथ वार्ता की।
श्री वू पांग क्वो ने कहा कि चीन व भारत के संबंधों का विकास करना दोनों देशों व दोनों देशों की जनता के समान कल्याण से मेल खाता है और एशिया यहां तक विश्व की शांति, स्थिरता व विकास के लिए लाभदायक है। चीन भारत के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने को तैयार है। चीन अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में भारत के साथ समन्वय को मजबूत करके दोनों के बीच रणनीतिक साझेदारी सहयोगी संबंधों को परिपक्व करना चाहता है।
श्री चैटर्जी ने कहा कि चीन के साथ संबंधों का विकास करना भारत सरकार, संसद, विभिन्न पार्टियों तथा समाज के विभिन्न तबकों की इच्छा का सम्मान करना है। भारत दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोगी साझेदार संबंधों की स्थापना में संपन्न समझौतों का संजीदगी से कार्यान्वयन करना चाहता है, आर्थिक व विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करना चाहता है और द्विपक्षीय संबंधों को आगे विकसित करना चाहता है। वार्ता के बाद श्री वू पांग क्वो और श्री चैटर्जी ने चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा और भारतीय लोकसभा के मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर किये। दोनों ने नियमित आदान-प्रदान की व्यवस्था की स्थापना करने का निर्णय लिया।
|