• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-04 08:59:26    
अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम रोचक और ज्ञानवर्धक है

cri

सर्वप्रथम आप आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के मोहम्मद शाहिद आजमी का पत्र उद्धरण । श्री शाहिद आजमी ने अपने पत्र में कहा कि चीन की अल्पसंख्यक जाति कार्यक्रम में सिन्चांग का दौरा के तहत उरूमुची के एस ओ एस बाल गांव पर रोचक , ज्ञानवर्धक तथा शिक्षाप्रस्द रिपोर्ट सुनने को मिली , दीदी चाओ ह्वा द्वारा प्रस्तुत इस रिपोर्ट से एस ओ एस बाल गांव के लाल मकानों एवं इस के बीच की हरियाली के बारे में सुना । यह गांव जो विशेष कर अनाथ बच्चों के लिए है , इस में 100 अनाथ बच्चे रहते हैं , इस गांव के एक परिवार के बारे में जान कर कुछ कर गुजरने की शिक्षा मिली है । आठ बच्चों के इस परिवार की मां अमीना है , जो परिवार के अनाथ बच्चों के साथ सगी मां सा व्यवहार कर अनाथ बच्चों को भरपूर प्यार देती है , साथ ही उन को अच्छा नागरिक बनने के लिए हर प्रकार से सहयोग कर रही है । नियम के अनुसार इस प्रकार के संगठन में मां का काम करने वाली युवतियां तब तक शादी नहीं कर सकती , जब तक वह इस संगठन में मां का काम करती है । यहां के बच्चों के जजबात सुन कर बहुत अच्छा लगा । खास कर एक बच्ची का यह कथन कि वह बड़ी हो कर डाक्टर बनना चाहती है तथा गरीबों की सेवा करना चाहती है ।

रिपोर्ट बहुत पसंद आयी ,इस प्रकार की रिपोर्ट से श्रोताओं में भी समाज में कुछ करने का हौसला मिलता है ।

नारनौल हरियाणा के उमेश कुमार ने सी .आर .आई के हिन्दी प्रसारण पर भेजे पत्र में कहा कि कार्यक्रम सांस्कृतिक चर्चा के अन्तर्गत छिंगहाई तिब्बत पठार पर जानकारी पायी , जिस में पोताला महल के संदर्भ में जाना । जानकारी ऐतिहासिक होने के साथ ही रोचक एवं ज्ञानवर्धक भी लगी । चीन में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों पर जानकारी देने के मामले में सांस्कृतिक चर्चा कार्यक्रम सक्षम है ।

चीन की रहन सहन की अनूठी रीति के विषय में जाना , जानकारी हालांकि संक्षेप में भी , किन्तु रोचक लगी ।

चीनी अल्पसंख्यक जाति के आज के अंक में सिन्चांग का दौरा श्रृंखला में खलामाई तेल क्षेत्र के मजदूर लोगों के जीवन पर अनूठी जानकारी मिली । इस पत्र से पूर्व के पत्र में मैं ने सिन्चांग का दौरा प्रतियोगिता में पुरस्कार के ना मिलने के विषय में आप से शिकायत की थी , किन्तु 24 जून को जब मैं ने दुकान से वापल घर आया , तो आप के द्वारा प्रेषित एक आकर्षक टोपी एवं सुन्दर बनियान मिली , जो टोपी सिन्चांग का दौरा श्रृंखला में भेजी गई थी , इस के लिए आप को हार्दिक धन्यावाद .

नए चीन की स्थापना के पश्चपात चीन ने विभिन्न क्षेत्रों में जो उन्नति की है ,वो सराहने के योग्य है ।

आप ने मेरे कई बार अनुरोध पर चीनी लिपि में नी हाओ और हार्दिक धन्यावाद शब्दों को प्रेषित नहीं किया , इस का क्या कारण है .

उमेष कुमार भाई , आप ने चीनी शब्द सीखने की तीव्र इच्छा प्रकट की है , इस तरह दूसरे श्रोता मित्रों ने भी श्रोता वाटिका में चीनी बोलना सीखे संक्षेप में छपाने का अनुरोध किया , आप लोगों की मांग के अनुसार हम ने आठवें अंक से श्रोता वाटिका में चीनी बोलना सीखे के तहत कुछ सरल वाक्य संक्षेप में छपाना शुरू किया है . आशा है कि आप लोगों को पसंद आएगा ।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ के चुन्नी लाल कैवर्त ने सी .आर .आई के हिन्दी कार्यक्रमों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सिन्चांग का दौरा मेरे पसंदीदा कार्यक्रमों में से एक है , इसे प्रति सप्ताह में बड़े चाव से एवं लगन के साथ सुनता हूं । चूंकि मैं गांव में रहता हूं , इसलिए मुझे चीन व भारत की ग्रामीण संस्कृति से कुछ ज्यादा लगाव है । सिन्चांग वेवूर स्वायत्त प्रदेश के लोक गीत एवं लोक संगीत मुझे बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता है । कार्यक्रम की परिचय धुन बेहद पसंद है । दिनांक 22 जूलाई के कार्यक्रम में आप ने ऊरूमुची के एस ओ एस बाल गांव की कहानी सुनी , वह बेहद पसंद आयी ।

24 जून के कार्यक्रम में खलामाई तेल क्षेत्र और ड्रेलिंग मजदूरों की कहानी तथ्यात्मक एवं रोचक लगी . यह जानकर सुखद आश्चर्य हुआ कि खलामाई तेल क्षेत्र चीन का बहुत बड़ा तेल उत्पादन क्षेत्र है ।

आप के द्वारा पेश किए गए कार्यक्रमों में चीन का भ्रमण के अन्तर्गत पूर्वी चीन के चिनकांगशान पर्वत की सैर तथा दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत में मादक पदार्थ से जुड़े अपराधों पर प्रहार और चीन में अनाथ बच्चों के एस ओ एस गांव के विकास से संबंधित सामायिक रिपोर्ट बहुत ही सार्थक , रोचक और ज्ञानवर्धक लगी । अनाथ बच्चों के विकास के लिए चीन सरकार का यह कार्य उत्तम और प्रशंसनीय है ।

मऊ उत्तर प्रदेश के एस .ए. फारूक ने आप का पत्र मिला कार्यक्रम के नाम जो संक्षिप्त पत्र भेजा है , वह इस प्रकार है¬। आजकल सी .आर.आई के सभी कार्यक्रम बहुत ही अच्छे चल रहे हैं । आप का प्रसारण बहुत साफ सुनाई दे रहा है । भारत और चीन के संबंध पर प्रस्तुत किए जा रहे कार्यक्रम बहुत ही अच्छे हैं । वास्तव में दोनों देशों के संबंध कई हजार वर्ष पुराने हैं । आज भी भारत के लोगों के लिए चीन एक रहस्य बना हुआ है । दोनों देशों की आवाजाही बढ़ने से हम लोग एक दूसरे को जान सकेंगे ।