• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-03 17:51:58    
मानव जाति के यात्री रेल गाड़ी से विश्व की छत पर पहुंचने का इतिहास शुरू हो गया

cri

चीनी समाचार एजेंसी शिन ह्वा की रिपोर्ट के अनुसार पेइचिंग से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी ल्हासा तक की न0 टी.27 प्रथम यात्री रेल गाड़ी तीन तारीख के तड़के खुन लुन पहाड़ बर्फीली जमीन वाली उस सुरंग को पार कर गयी,जिस की लम्बाई 1686 मीटर है । यह छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग पर यातायात शुरू होने के बाद भीतरी इलाके से छिंगहाई-तिब्बत पठार पर प्रवेश करने वाली प्रथम यात्री रेल गाड़ी है । इस तरह मानव जाति के यात्री रेल गाड़ी से विश्व की छत पर पहुंचने का इतिहास शुरू हो गया है।

विशेषज्ञों का अनुमान है कि विश्व में सब से ऊंचाई पर और सब से लम्बा पठारीय रेल मार्ग तिब्बत के आने-जाने का 75 प्रतिशत कामकाज संभालेगा ।

तीन तारीख से ही , भीतरी इलाके के पेइचिंग, छंङदु आदि पांच शहरों से विश्व की छत पर आने-जाने वाली यात्री रेल गाड़ियां क्रमशः ल्हासा पहुंचेंगी। भविष्य में छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग का तिब्बत के शिकाज़े व लिनची प्रिफैक्चर तक विस्तार होगा, जोकि चीन व दक्षिण एशियाई देशों को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक व व्यापारिक रास्ते के निर्माण के लिए आधार बनेगा ।