• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-07-02 18:33:07    
चीन के विभिन्न क्षेत्रों के मीडियाओं ने छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के यातायात का उच्च मूल्यांकन किया

cri
पहली जुलाई को विश्वविख्यात छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग का यातायात शुरू हो गया । चीन के विभिन्न स्थलों के मीडियाओं ने इस की भूरि भूरि प्रशंसा की ।

चीनी मुख पत्र जन दैनिक ने इसी दिन संपादकीय जारी कर कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण कई पीढ़ियों वाले चीनी लोगों की अभिलाषा है , यह चीनी आर्थिक व सामाजिक विकास से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय भी है । एक लाख से ज्यादा निर्माताओं ने नाना प्रकार की कठिनाइयों को दूर कर बर्फ़ीली पठार पर छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग की स्थापना की । उन की अदम्य भावना ने एक अरब 30 करोड़ चीनियों को प्रेरित कर दिया है ।

इसी दिन चीन के थाईवान, हांगकांग और मकाओ के मीडियाओं ने क्रमशः छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के यातायात का सकारात्मक मूल्यांकन किया ।

थाईवान मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के यातायात से छिंगहाई प्रांत और तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास के लिए ऐतिहासिक मौका ला दिया है ।

हांगकांग के वाणिज्य पत्र में कहा गया कि हांगकांग के पर्यटन उद्योग ने यह आशा जतायी है कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग का यातायात शुरू होने के बाद तिब्बत की यात्रा करने वाले हांगकांग पर्यटकों की संख्या में बीस प्रतिशत की वृद्धि होगी।

मकाओ दैनिक ने लेख प्रकाशिक कर कहा कि तिब्बत में रेल मार्ग के यातायात व परिवहन के विकास के चलते तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और चीन के दक्षिण पश्चिमी पड़ोसी देशों के बीच आदान प्रदान व आवाजाही और घनिष्ठ होंगे ।