|
|
(GMT+08:00)
2006-07-01 19:36:57
|
छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग ने तिब्बती विकास का नया अध्याय जोड़ा
cri
मकाओ दैनिक ने 1 जुलाई को अपने संपादकीय में कहा कि 1 जुलाई से खुले छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग ने तिब्बती विकास का नया अध्याय जोड़ा है । देश के पश्चिम दक्षिण में स्थित तिब्बत में समाज और अर्थतंत्र के संपूर्ण व सुस्थिर विकास होने का नया काल आया है । संपादकीय में कहा गया है कि छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से पहले तिब्बत चीन में एक मात्र ही क्षेत्र था , जहां रेल मार्ग नहीं रहा । इससे तिब्बत के बाहरी क्षेत्रों के साथ संपर्क पर गंभीर कुप्रभाव पड़ा है । छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बत में पर्यटन का उद्धार उपलब्ध हो सकेगा और विभिन्न जातियों के बीच अधिक आवाजाहियों व आदान प्रदानों को बढ़ावा मिलेगा । संपादकीय ने छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग का ऐसा वर्णन किया है कि वह गरीब-ऊन्मूलन का एक स्वर्ण मार्ग है , और जातीय एकता को साकार करने तथा पड़ोसियों को मित्रता पहुंचाने का इंद्रधनुष भी है ।
|
|
|