शाङ:आनयाङ नामक स्थान की खुदाई से प्राप्त कांसे का चार पैरों वाला एक आयताकार पात्र, जिस पर"सि मू ऊ"रेखाक्षर अंकित हैं, आज भी पेइचिंग के चीनी इतिहास के संग्रहालय में सुरक्षित रखा हुआ है।