• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-29 15:54:17    
ल्हासा रेलवे स्टेशन काम में लाया गया है

cri

छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन का टर्मिनल लाह्सा रेलवे स्टेशन की जांच 28 तारीख को बुनियादी तौर पर समाप्त हो गयी,इस के साथ ही इस स्टेशन से ल्हासा शहर के केंद्र तक की सार्वजनिक यातायात लाइन भी औपचारिक तौर पर शुरू हो गयी। इस से जाहिर है कि इस रेलवे स्टेशन पर अब रेलगाड़ी आ सकती है ।

लाह्सा रेलवे स्टेशन लाह्सा के दक्षिणी भाग के उपनगर में स्थित है और समुद्र-तल से इस की उंचाई 3600 मीटर है।यह छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन पर माल के परिवहन के लिए सब से बड़े पैमाने वाला यातायात केंद्र है ।28 तारीख को ल्हासा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा जांच संबंधी संस्थापन और टिकट बेचने वाले हॉल कंप्यूटर का काम पूरी तरह पूरा हो गया । रेलवे स्टेशन के कर्मचारी काम में व्यस्त हैं और भीतरी इलाके से आए कई पर्यटक उन से सूचनाएं ले रहे हैं ।

सूत्रों के अनुसार, लाह्सा रेलवे स्टेशन पर्यटकों के स्टेशन में आने-जाने के समय को कम करेगा, ताकि पर्यटकों को ऑक्सिजन के अभाव व थकान की कम सामना करना पड़े । इस के साथ ही आसपास के पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्थानीय सौर ऊर्जा का प्रयोग कर स्टेशन को गर्म रखा जाएगा ।