चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के सामाजिक अकादमी के आर्थिक केंद्र के उप निदेशक श्री वांग ताई य्वान ने हाल में कहा कि छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन की यातायात सेवा शुरू होने से चीन व दक्षिण एशियाई देशों के बीच व्यापारिक रास्ता संपूर्ण होगा ।
श्री वांग ताई य्वान ने कहा कि वर्तमान में चीन और भारत आदि दक्षिण एशियाई देशों के बीच मालों के व्यापार से समुद्री जहाज़ से पूरा होता है , जो बहुत महंगा ही नहीं, परिवहन की दूरी भी लम्बी है । छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन की यातायात सेवा शुरू होने से चीनी माल रेल से लाह्सा तक पहुंचेंगे, और इस के बाद वाहनों से तिब्बत दक्षिण एशिया के विभिन्न क्षेत्रों तक पहुंचाया जा सकेगा । इस के साथ ही दक्षिण एशियाई देशों के माल रेल से चीन के भीतरी इलाके में पहुंच सकेंगे । परिवहन में सुधार और दूरी की कमी से चीन और दक्षिण एशियाई देशों के व्यापारों की तेज़ वृद्धि होगी ।
पता चला है छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन छिंग हाई प्रांत की राजधानी शी निंग से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी लाह्सा तक जाती है । यह विश्व में समुद्र सतह से सब से उंचे ही नहीं, सब से लम्बा रेल लाइन माना जाता है , इस रेल लाइन के गोल्मुत से लाह्सा तक की शाखा पहली जुलाई से यातायात सेवा शुरू होगी ।
|