चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के निदेशक श्री शाओ छी वेइन ने हाल में कहा कि छिंगहाई तिब्बत पठार के प्राकृतिक व सांस्कृतिक दृश्य विश्व में बहुत विलक्षण हैं,इसलिए छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के निर्माण और इस की यातायात सेवा शुरू होने से चीनी पर्यटन उद्योग में नयी शक्ति का संचार किया जाएगा । चीन छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन को देश में पर्यटन का श्रेष्ठ रास्ता बनाने की कोशिश करेगा।
छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन छिंग हाई प्रांत की राजधानी शी निंग से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी लाह्सा तक जाती है । इस रेल लाइन के रास्ते में पर्याप्त पर्यटन संसाधन हैं , जिन में छिंग हाई झील, यालूजांगबू नदी की घाटी आदि प्राकृतिक दृश्यों के अलावा,पोताला महल, जाशलुनबू मंदिर और तार मंदिर आदि धार्मिक और कलात्मक पर्यटन स्थल भी शामिल हैं।यहां विविधतापूर्ण मूल्यवान जंगली जानवर भी हैं ।
श्री शाओ छी वेइ ने कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेल लाइन के निर्माण और यातायात की सेवा शुरू होने से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश और छिंग हाई प्रांत के पर्यटन बाज़ार के विकास के लिए लाभदायक होगा । इस से तिब्बत की यात्रा के लिए और ज्यादा देशी-विदेशी पर्यटकों को आकृष्ट किया जाएगा। छिंग हाई तिब्बत पठार में विशेष पर्यटन संसाधनों का विकास तेज़ होगा और यहां के पर्यटन उद्योग का भी विस्तार होगा ।
श्री छाओ शी वेइ ने कहा कि चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो छिंग हाई तिब्बत पर्यटन उद्योग के विकास के साथ संबंधित पारिस्थितिकी संरक्षण की दिशा में भी अनेक कदम उठाएगा ।
|