• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-27 15:22:02    
वर्ष दो हजार सात में चीन अपना चंद्रमा सर्वेक्षण उपग्रह प्रक्षेपित करेगा

cri

चीनी चंद्रमा सर्वेक्षण परियोजना के प्रथम वैज्ञानिक श्री ओयांग ची यवान ने हाल ही में दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वेइयांग शहर में कहा कि चीनी चंद्रमा सर्वेक्षण योजना की प्रथम परियोजना---चंद्रमा का चक्कर लगाने की परियोजना सुभीते से चल रही है , वर्ष दो हजार सात में चीन अपना प्रथम चंद्रमा सर्वेक्षण उपग्रह प्रक्षेपित करेगा । श्री ओयांग ची यवान के अनुसार चीनी चंद्रमा सर्वेक्षण परियोजना के मुख्य काम हैं, चंद्रमा सतह का त्रि आयामी चित्र खींचना , चंद्रमा पर मौजूद चौदह उपयोगी भौतिक तत्वों के फैलाव का पता लगाना तथा पृथ्वी व चंद्रमा के बीच अंतरिक्ष क्षेत्र का सर्वेक्षण करना । श्री ओयांग ची यवान के अनुसार उक्त काम को पूरा करने के लिए चीनी चंद्रमा परियोजना से जुड़े विभिन्न विभागों में काम जोरों पर चल रहा है और विभिन्न किस्म वाले वैज्ञानिक यंत्रों पर भी काम शुरू होने लगा है ।