विश्वध्यानाकर्षक छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग आगमी पहली जुलाई को प्रयोग में लाया जाएगा।विशेषज्ञों ने कहा है कि इस से विदेश जाना आसान और तिब्बत जाना कठिन जैसी पुरानी स्थिति बदल जाएगी।यह रेल-मार्ग छिंगहाई-तिब्बत पठार को देश के भीतरी इलाकों से जोडकर स्थानीय पर्यटन-उद्योग के विकास को बढावा देगा । छिंगहाई प्रांत के पर्यटन ब्यूरो के उपप्रधान श्वी-हाओ ने कहा कि छिंगहाई तिब्बत रेग मार्ग पर यातायात शुरू होने का देश के पश्चिमी भाग के पर्यटन-उद्योग के विकास के लिए युगांतरकारी महत्व होगा और प्रभाव पडेगा।यह रेल मार्ग छिंगहाई-तिब्बत पठार पर बेशुमार पर्यटन-स्थलों को एक ही लड़ी में पिरोएगा,जो व्यापक पर्यटकों के आकर्षण का केंद बनेंगे। वर्मताम समय में चीनी पर्यटन विशेषज्ञ छिंगहाई-तिब्बत रेल मार्ग के किनारे पर्यटन के विकास संबंधी परियोजना बना रहे हैं।उद्देश्य है इस रेल-मार्ग के किनारे पर्यटन के संसाधानों का नियामक विकास कर स्थानीय पर्यटन-व्यवस्था को परिपूर्ण बनाना।
|