• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-27 14:45:55    
सीआरआई का उज्जवल भविष्य

cri

आप की सुविधा के लिए हम सर्वप्रथम इस लेख से जुड़े दो सवाल पूछेंगे।

पहला सवाल हैः सीआरआई ने किस देश में अपना पहला एफएम रेडियो कायम किया है?

दूसरा सवाल हैः सीआरआई की वेबसाइट का क्या नाम है?

पिछले दो लेखों में यह बताया गया है कि सीआरआई चीन में विदेशों के लिए एकमात्र सरकारी रेडियो स्टेशन है।अपनी स्थापना के बाद वह सारी दुनिया को चीन के बारे में जानकारी देने का दायित्व निभाता आया है।उस के माध्यम से हमारे आप जैसे अनगिनत श्रोताओं ने चीन और सीआरआई के बारे में काफी जानकारी हासिल की है ।पहले ज्यादातर श्रोता सिर्फ एसडब्ल्यू या शाँट वेव पर ही हमारे कार्यक्रम सुनते थे,लेकिन इधर के कुछ वर्षों में हमारे रेडियो का नया विकास हुआ है।

27 फरवरी 2006 चीन के विदेशोम्मुख रेडियो इतिहास में एक यादगार दिवस था।उस दिन सीआरआई ने कीनिया की राजधानी नैरोबी में अपना पहला एफ़एम रेडियो खोला,जिस का नाम है सीआरआई 91.9 एफ़एम।

सीआरआई 91.9 एफ़एम हमारे रेडियो द्वारा किसी विदेश में खोला गया पहला एफ़एम प्रसारण है।उस के उद्घाटन के लिए सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग-न्यान विशेष रूप से कीनिया गए।बीते 65 वर्षो में हालांकि सीआरआई 38 विदेशी भाषाओं और चीनी भाषा या हान भाषा तथा 4 स्थानीय बोलियों में प्रसारण करता रहा है,लेकिन प्रसारण का फैलाव, ट्रानस्मिशन के तरीके और संबंधित तकनीक के पिछड़ेपन के कारण सीमित ही रहा है। कीनिया में एफ़एम प्रसारण शुरू करना सीआरआई द्वारा श्रोताओं के ज्यादा करीब जाने और कार्यक्रमों को स्थानीयीकृत बनाने की अपनी विकास-रणनीति के क्रियान्वयन के लिए उठाया गया एक अहम कदम है।महानिदेशक वांग कंग-न्यान के अनुसार आने वाले 5 सालों में सीआरआई विविध माध्यमों व तरीकों से और ज्यादा विदेशों में एफ़एम प्रसारण शुरू करने की कोशिश करेगा।उन्हों ने कहाः

 "आगामी 5 वर्षों में सीआरआई विदेशों में 50 से 100 एफ़एम और एमडब्ल्यू या मीडियम वेव प्रसारण आरंभ करने का प्रयास करेगा,ताकि एशिया,अफ्रीका और लातिन अमरीका के औऱ अधिक विकासशील देशों तथा उत्तर अमरीका व यूरोपीय देशों तक हमारे कार्यक्रम पहुंच सकें।साथ ही सीआरआई अपने कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए श्रोताओं में उन्हें और ज्यादा लोकप्रिय बनाने की कोशिश करेगा। "

सीआरआई अपने परंपरागत रेडियो प्रसारण के विकास में तेजी लाने के साथ-साथ आधुनिक मीडिया की विकासधारा में भी शामिल होकर इंटरनेट के जरिए अपने ऑनलाइन प्रसारण के विकास में भी प्रयत्नरत है।इस समय अगर आप कंप्यूटर पर हमारे रेडियो की वेबसाइट यानी सीआरआई ऑनलाइन पर माउस दबाते हैं,तो आप हमारे कार्यक्रम सुन सकते हैं और विभिन्न क्षेत्रों में चीन के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।

वर्तमान समय में सीआरआई ऑनलाइन पर प्रतिदिन 210 घंटों से अधिक समय के कार्यक्रम प्रसारित किए जाते  हैं।प्रत्येक भाषा में बनने वाले कार्यक्रम एक हफ्ते तक सुरक्षित किए जाते हैं और उन्हें देखने वालों की रोजाना की संख्या 80 लाख तक जा पहुंची है।पिछले साल जुलाई से सीआरआई ऑनलाइन ने इंटरनेट के उपभोक्ताओं के लिए विशेष सेवारत इनेट रेडियो (INET RADIO) को चीनी,जर्मन और जापानी आदि भाषाओं में बनने वाले कार्यक्रम प्रदान शुरू किया है।सूचना,गीत-संगीत और भाषा-शिक्षा से जुड़े इन कार्यक्रमों को बड़ी संख्या में इंटरनेट-उपभोक्ता बहुत पसन्द करते हैं।

सीआरआई के उपप्रधान संपादक,सीआरआई ऑनलाइन के महानिदेशक मा वे-कुंग ने कहा कि सीआरआई ऑनलाइन ने अपने लक्ष्य को ऑडियो-वीडियो,चित्रों व शब्दों के संगम वाले आधुनिक मीडिया के रूप में ऑनलाइन प्रसारण के विकास पर केंद्रित किया है।उन का कहना हैः

"हम भविष्य में भाषाओं की बहुतायत के वर्चस्व के सहारे सीआरआई ऑनलाइन पर भाषाओं की शिक्षा देंगे और रेडियो का फायदा उठाकर ऑनलाइन पर गीत-संगीत,कार्टून,

चित्र व फिल्म संबंधी सेवाएं प्रदान करेंगे।इस के साथ हम कार्यक्रमों के विषयों में और अधिक विविधता लाएंगे,ताकि इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों को सीआरआई ऑनलाइन पर अपनी जरूरी सूचनाएं और मनोरंजन प्राप्त हो सके। "

श्रोताओ,चीन में विदेशों के लिए एकमात्र सरकारी रेडियो होने के नाते सीआरआई पर चीनी जनता को विदेशों की जानकारी देने का कर्तव्य भी है।सीआरआई न्यूज रेडियो,इजी एफ़एम,हिट एफएम और विदेशी भाषा शिक्षा रेडियो के कार्यक्रम पेइचिंग,शाँघाई और क्वांगचो आदि बड़े शहरों में प्रसारित किए जाते हैं।इन कार्यक्रमों से चीनी श्रोता विदेशों के समाचार,सूचनाएं और गीत-संगीत सुन सकते हैं।

सीआरआई हर रोज 5 घंटों से भी अधिक समय के अंतर्राष्ट्रीय समाचार टीवी कार्यक्रम  बनाकर उन्हें उपग्रह के माध्यम से देश के 300 से ज्यादा टीवी चैनलों तक भी पहुंचाता है।इस के अलावा सीआरआई समाचार पत्रवर्ल्ड न्यूज़भी प्रकाशित करता है।चीनी लोग इस समाचार पत्र से राजनीति,अर्थतंत्र,संस्कृति,खेलकूद,शिक्षा,विज्ञान-तकनीक और समाज के क्षेत्रों में विदेशों की ताजा स्थिति मालूम कर सकते हैं।

सीआरआई के महानिदेशक वांग कंग-न्यान ने अपनी संस्था के भावी विकास के लक्ष्य के बारे में कहाः

"सीआरआई के भावी विकास का लक्ष्य परंपरागत रेडियो,ऑनलाइन रेडियो और बुहमीडिया से लैस एक आधुनिक बहुपयोगी मीडिया संस्था की शक्ल धारण करना और रेडियो,नेटवर्क व टीवी के जरिए चतुर्मुखी तौर पर विदेशियों को चीन की जानकारी देना है। चीन व विदेशों के बीच आदान-प्रदान की एक खिड़की के रूप में सीआरआई अपना कर्तव्य बखूबी निभा सकेगा,ऐसी हमारी आशा है।"

महानिदेशक वांग ने यह भी कहा कि वर्ष 2010 तक सीआरआई तकनीकी साजोसामान,कार्यक्रमों के निर्माण,प्रसारण का समय व फ़्रीक्वेन्सियों की संख्या,प्रसारण का फैलाव और विदेशों में स्थित कार्यालयों की संख्या जैसे क्षेत्रों में दुनिया के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय रेडियो स्टेशनों के स्तर पर पहुंच जाएगा तथा हार्ड सरंजामों के निर्माण एवं लोकमत के प्रभाव के क्षेत्रों में प्रमुख विकसित देशों की वैदेशिक रेडियो संस्थाओं से अपनी दूरी कम करेगा।इसी आधार पर और कई वर्षों के प्रयासों के बाद सीआरआई देश की समग्र शक्ति के अनुकूल भारी अंतर्राष्ट्रीय प्रभाल डालने वाला एक बहुपयोगी आधुनिक मीडिया भी बन जाएगा।