छिंग-हाई तिब्बत रेल लाइन जल्द ही शुरू होगी। चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो समेत अनेक विभाग छिंग इस रेल लाइन के आसपास के क्षेत्रों को ध्यान में रख कर पर्यटन विकास परियोजना बना रहे हैं।यह कार्य चालू वर्ष के भीतर औपचारिक तौर पर समाप्त होगा और लागू किया जाएगा ।
छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन छिंग हाई प्रांत की राजधानी शी निंग से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश की राजधानी लाह्सा तक जाती है । इस रेल लाइन के रास्ते में पर्याप्त पर्यटन संसाधन हैं , जिन में छिंग हाई झील, यालूजांगबू नदी की घाटी आदि प्राकृतिक दृश्यों के अलावा,पोताला महल, जाशलुनबू मंदिर और तार मंदिर आदि धार्मिक और कलात्मक पर्यटन स्थल भी शामिल हैं,यहां विविधतापूर्ण मूल्यवान जंगली जानवर भी हैं ।
चीनी राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो ने बल देकर कहा कि छिंग हाई तिब्बत पठार की पारिस्थितिकि कमज़ोर है।छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन तीन राष्ट्रीय स्तरीय प्राकृतिक संरक्षण केंद्रों से गुज़रती है , इस लिए छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन के पर्यटन विकास कार्यक्रम बनाने के दौरान पर्यावरण संरक्षण पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा, ताकि पर्यटन के विकास और पारिस्थितिकी संरक्षण के संबंध का अच्छी तरह निपटारा किया जा सके ।
तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के अनुमान के अनुसार, आगामी पहली जुलाई को छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन पर सेवा शुरू होने के बाद तिब्बत आने वाले पर्यटकों की संख्या चार लाख तक बढ़ जाएगी ।
एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, चीनी मौसम विभाग हाल में छिंग हाई तिब्बत रेल लाइन संबंधी मौसम गारंटी सेवा शुरू करेगा , ताकि मौसम की सही भविष्यवाणी की जा सके ।
|