
कुछ समय पहले " पेइचिंग में मिलन-समारोह" नामक छठे अंतर्राष्ट्रीय कला-उत्सव का पेइचिंग में पटाक्षेप हो गया।चीनी संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित इस गतिविधि में विश्व के 20 से अधिक देशों और क्षेत्रों की कोई 50 कला मंडलियों के हजार से ज्यादा कलाकारों ने भाग लिया और रंगबिरंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
रूस की राजकीय आदर्श गीत-नृत्य मंडली के कलाकारों ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन से "पेइचिंग में मिलन-समारोह" नामक छठे अंतर्राष्ट्रीय कला-उत्सव का परिपूर्ण अंत किया।
|