• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-23 18:13:20    
ताज़ा: चीन व तांजानिया ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी की

cri

चीन व तांजानिया ने 23 तारीख को तांजानिया की राजधानी दारेस सलाम में एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी करके दोनों देशों के बीच मौजूद मित्रता को और गहरा व मजबूत करने का निर्णय लिया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि 22 और 23 तारीख को चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ की तांजानिया यात्रा के दौरान, चीन व तांजानिया दोनों देशों के नेताओं ने उच्च स्तरीय आवाजाही को, राजनीतिक आपसी विश्वास को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में मैत्रीपूर्ण सहयोग को घनिष्ठ करने और चीन व तंजानिया के बीच साझेदारी संबंधों को और गहन स्तर तक ले जाने, और विस्तृत क्षेत्रों और उच्च स्तर को बढ़ाने पर मंजूरी दी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दोनों पक्ष संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग को और विस्तृत करने, अंतरराष्ट्रीय मामलों में घनिष्ठ समन्वय करने, संपर्क व सलाह मश्विरे को मजबूत करने, विकासमान देशों के हितों व अधिकारों की समान रक्षा करने को तैयार हैं। दोनों ने यह वचन भी दिया कि वे देश के निर्माण, प्रभुसत्ता व प्रादेशिक अखंडता के सवाल पर एक दूसरे का समर्थन करेंगे। चीन तंजानिया द्वारा देश की एकता, जातीय एकता व अर्थतंत्र का विकास के लिए किये गये प्रयास का समर्थन करता है। तांजानिया एक चीन की नीति पर कायम है और चीन सरकार द्वारा देश के पुनरेकीकरण के लिए किये गये सभी प्रयासों का समर्थन करता है।

ध्यान रहे, तांजानिया श्री वन चा पाओ की वर्तमान अफ्रीकी सात देशों की यात्रा का छठा पड़ाव है। श्री वन चा पाओ ने अलग अलग तौर पर तांजानिया के राष्ट्रपति श्री खइख्वेटे और प्रधान मंत्री श्री लोवासा से भेंटवार्ताएं कीं और दोनों देशों के संबंधों और समान दिलचस्पी वाले सवालों पर रायों का आदान प्रदान किया। इस दौरान, दोनों देशों की सरकारों ने आर्थिक व तकनीक सहयोग समझौता जैसे द्विपक्षीय सहयोगी दस्तावेजों पर भी हस्ताक्षर किया।