• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-23 13:44:49    
श्री वन चा पाओ ने अफ्रीकी विकास की नयी साझेदारी योजना के अध्यक्ष से भेंट की

cri
चीनी प्रधान मंत्री श्री वन चा पाओ ने 22 तारीख को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी कैपटाउन में अफ्रीकी विकास की नयी साझेदारी  योजना के सचिवालय के सी ई ओ श्री मुकावेले से भेंट की।
   भेंटवार्ता में श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन ने अफ्रीकी विकास की नयी साझेदारी योजना को चीन-अफ्रीका के मैत्रीपूर्ण सहयोग का महत्वपूर्ण हिस्सा माना है। वर्ष 2000 में चीन अफ्रीका सहयोग मंच स्थापित होने के बाद चीन ने मंच के ढ़ांचे में अफ्रीकी देशों के साथ इस योजना में निर्धारित प्राथमिकता के अन्तर्गत विभिन्न रूपों में सहयोग करना शुरू किया है।
   श्री वन चा पाओ ने कहा कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच और अफ्रीकी विकास की नयी साझेदारी योजना का लक्ष्य और प्राथमिकता एक जैसे है, इसलिये दोनों में सहयोग की बड़ी संभावना है। आशा है कि दोनों पक्ष स्थायी सहयोग व्यवस्था स्थापित की जाएगी।
    श्री मुकावेले ने इस के लिए चीन के प्रति आभार प्रकट किया है कि चीन अफ्रीका को महत्व देता आया है । उन्होंने कहा कि अफ्रीकी देश चीन के साथ सहयोग बढ़ाने को तैयार है।