चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग व्यू ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को महत्व देते हुए सकारात्मक रुख अपनाएगा और यथाशीघ्र ही ईरानी नाभिकीय समस्या के समाधान के लिए नये एकमुश्त प्रस्ताव पर औपचारिक प्रतिक्रिया करेगा।
ईरानी राष्ट्रपति ने हाल में कहा कि ईरान 22 अगस्त से पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों और जर्मनी द्वारा प्रस्तुत एकमुश्त प्रस्ताव पर औपचारिक प्रतिक्रिया करेगा। अमरीका व युरोपीय-संघ का यह मानना है कि ईरान बड़ी देर से प्रतिक्रिया कर रहा है।
सुश्री चांग व्यू ने कहा कि चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम रखकर रचनात्मक रवैया अपनाऐंगे और वार्ता की बहाली के लिए लाभदायक माहौल व स्थितियां तैयार करेंगे। चीन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात पर एकमत है और सभी का हित इस में है कि ईरानी नाभिकीय समस्या पर वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली की जानी चाहिए।
|