• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-22 18:35:04    
चीन आशा करता है कि ईरान एकमुश्त प्रस्ताव पर औपचारिक प्रतिक्रिया करेगा

cri

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता सुश्री चांग व्यू ने 22 तारीख को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन आशा करता है कि ईरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता को महत्व देते हुए सकारात्मक रुख अपनाएगा और यथाशीघ्र ही ईरानी नाभिकीय समस्या के समाधान के लिए नये एकमुश्त प्रस्ताव पर औपचारिक प्रतिक्रिया करेगा।

ईरानी राष्ट्रपति ने हाल में कहा कि ईरान 22 अगस्त से पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों और जर्मनी द्वारा प्रस्तुत एकमुश्त प्रस्ताव पर औपचारिक प्रतिक्रिया करेगा। अमरीका व युरोपीय-संघ का यह मानना है कि ईरान बड़ी देर से प्रतिक्रिया कर रहा है।

सुश्री चांग व्यू ने कहा कि चीन आशा करता है कि संबंधित विभिन्न पक्ष संयम रखकर रचनात्मक रवैया अपनाऐंगे और वार्ता की बहाली के लिए लाभदायक माहौल व स्थितियां तैयार करेंगे। चीन का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बात पर एकमत है और सभी का हित इस में है कि ईरानी नाभिकीय समस्या पर वार्ता की यथाशीघ्र ही बहाली की जानी चाहिए।