tवर्ष 2001 से छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण शुरू होने से तिब्बत स्वायत्त प्रदेश, चीनी रेलवे मंत्रालय आदि ने तिब्बत में रेलवे में कार्यरत मजदूरों व तकनीशियनों का प्रशिक्षण शुरू किया था। अभी तक कुल पांच सौ तकनीशियनों का प्रशिक्षण किया जा चुका है । उन में कालेजों के कुछ स्नातक तिब्बती छात्रों ने ड्यूटी पर काम करना शुरू किया है ।
छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के निर्माण से उत्पन्न नये रोजगार के अवसरों से तिब्बती जनता के जीवन में सुधार लाया जा रहा है । तिब्बती स्वायत्त प्रदेश के सामाजिक विज्ञान अकादमी के जाति प्रतिष्ठान के प्रधान , तिब्बत विद्य के विशेषज्ञ श्री बासांग वांगत्वेई का कहना है कि छिंगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बत और देश के भीतरी इलाकों के बीच तथा तिब्बती जाति के विभिन्न निवास क्षेत्रों के बीच लोगों की आवाजाहियों को तेज़ किया जाएगा । रेलवे के निर्माण तथा रेलवे के खुलने के बाद इस रेल लाइन के आसपास के क्षेत्रों में अधिकाधिक रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे ।
|