• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-20 11:22:57    
चीन की सहायता से घाना में सड़क-निर्माण परियोजना पूरी

cri

अफ्रीकी देश घाना की यात्रा कर रहे चीनी प्रधान मंत्री वन चा-पाओ ने 19 तारीख को घाना के राष्ट्रपति कुफ़ोर के साथ चीन सरकार की सहायता में सड़क-निर्माण या पुनर्निर्माण संबंधी परियोजना की पूरी होने पर आयोजित एक रस्म में हिस्सा लिया।

इस परियोजना के तहत जो सड़क निर्मित की गई है,वह घाना की राजधानी अकरा को उत्तरी भाग के दूसरे बड़े शहर कुमासी से जोड़ती है।इसे घाना के दक्षिणी भाग और उत्तरी भाग के बीच यातायात व परिवहन का सब से प्रमुख मार्ग माना गया है,जिस का भारी आर्थिक व रणनीतिक महत्व है।रस्म में अस्थाई तौर पर निर्मित अध्यक्ष-मंच पर चीनी प्रधान मंत्री वन चा पाओ और घाना के राष्ट्रपति कुफ़ोर ने एक साथ इस सड़क-निर्माण परियोजना की पूरी होने के लिए फीता काटा।मौके पर श्री वन चा-पाओ ने कहाः

"यह चीन और घाना के बीच मैत्री व सहयोग का एक नया द्योतक है और दोनों देशों की परंपरागत दोस्ती मजबूत करने का एक नया सेतु भी"

अकरा-कुमासी सड़क-निर्माण परियोजना मई माह 2004 में शुरू हुई थी।इस पर निर्माण-कार्य के लिए चीन सरकार ने 28 करोड़ चीनी य्वान का ब्याजरहित कर्ज प्रदान किया।इस परियोजना का कार्यभार संभालने वाली चीनी जनरल रेल इंजीनियरिंग कंपनी के श्रेष्ठ तकनीशनों और प्रबंधकों ने आधुनिक उपकरणों से परियोजना के बिना किसी बाधा के चलाने के लिए अथक प्रयास किया।पिछले 2 सालों में दोनों देशो के तकनीशनों ने घनिष्ठ सहयोग करके अपनी बुद्धि और मेहनत से इस परियोजना को बखूबी अंजाम दिया।चीनी पक्ष के एक जिम्मेदार व्यक्ति ह छंग-माओ ने कहाः

इस परियोजना के अनुसार बनाई गई इस सड़क की लम्बाई 17 किलोमीटर से अधिक है।पूरी सड़क 4 लेन की है और गाड़ियां उस पर प्रतिघंटा 100 किलोमीटर का फासला तय कर सकती हैं।

महा अकरा प्रांत की एक सरकारी अधिकारी सुश्री टागोए ने चीनी पक्ष की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहाः

"पहले इस सड़क की जगह कच्ची राह पर हमेशा जमाव होता था,खासकर शनिवार और रविवार को यातायात काफी दूभर हो जाता था।थोड़ा ही रास्ता तय करने में 3,4 घंटे लगने पड़ते थे।चीन सरकार की सहायता में निर्मित यह सड़क अवश्य ही हमारी इस दिक्कत को दूर करेगी।"

नवनिर्मित इस सड़क से न केवल अकरा से कुमासी या कुमासी से अकरा जाने के सफर में लगने वाले समय की बड़ी बचत हो सकती है,बल्कि सफर को भी ज्यादा सुरक्षा व आराम प्राप्त हो सकता है।साथ ही यह सड़क आसपास के व्यापार और मकान-निर्माण आदि व्यवसायों को बढाने के लिए भी बड़ी सहायक साबित होगी।घाना के राष्ट्रपति कुफ़ोर ने रस्म में इस सड़क-निर्माण परियोजना में शामिल चीनी तकनीशनों के प्रति अपना आभार प्रकट किया और आशा जताई कि वे घाना के निर्माण में अपना योगदान करते रहेंगे।उन का कहना हैः

"हम ने इस परियोजना के जरिए चीनी रेल इंजीनियरिंग कंपनी के सराहनीय कार्यक्षमता और काम करने की उच्च क्वाँलिटी देखी है।इसलिए हम विशेष रूप से यह चाहते हैं कि वे यहां रहकर दूसरी सड़क-निर्माण परियोजना में हमें मदद देंगे"

चीनी प्रधान मंत्री वन चा-पाओ ने कहा कि अनेक वर्षों में चीन और घाना ने राजनीतिक,

आर्थिक व व्यापारिक,स्वास्थ्य-चिकित्सीय और सांस्कृतिक-शैक्षणिक क्षेत्रों में बहुत सफल सहयोग किए हैं।उन्हों ने कहाः

"चीन सरकार ने अपने बूते पर घाना को हरसंभव सदिच्छापूर्ण और मैत्रीपूर्ण सहायता दी है,जिस में राजकीय टिएटर,सड़कें और सैनिक छावियां बनाने के मुद्दे शामिल हैं।इन मुद्दों पर निर्माण-कार्य के संतोषजनक अजाम ने दोनो देशों की जनता के बीच समझ व मैत्री को बढावा दिया है और घाना के आर्थिक व सामाजिक विकास में भी सकारात्मक योगदान किया है "

बीते 50 वर्षों में चीन द्वारा अफ्रीकी महाद्वीप के आर्थिक व सामाजिक विकास को सहायतार्थ मुद्दों की संख्या करीब 900 हो चली है।चीन सरकार ने अफ्रीकी देशों को ब्याजरहित कर्ज ,मुफ्त सहायता और कमब्याज वाला कर्ज देने के साथ-साथ शक्तिशाली व प्रतिष्ठित चीनी उद्यमियों को अफ्रीका में पूंजी निवेश कर विभिन्न प्रकार के आर्थिक व तकनीकी सहयोग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया है।

चीनी प्रधान मंत्री वन चा-पाओ ने रस्म में कहा कि चीन पहले की ही तरह आगे भी घाना का समर्थन करेगा।उन का कहना हैः

"चीन सरकार घाना को उस के राष्ट्रीय निर्माण-कार्य में अपना समर्थन देता रहेगा और घाना के साथ द्विपक्षीय लाभ वाले सहयोग के नए तरीकों व माध्यमों की तलाश करने का उभय प्रयास करेगा,ताकि दोनों देशों के सहयोग में नयी जीवनी शक्ति का संचार होता जाए और समान प्रगति व विकास हो सके।"