चीन के छींगहाई-तिब्बत रेल लाईन के खोलने के पूर्वबेला में चीनी रेल मंत्रालय से मिली खबर के अनुसार, अब सभी तैयारी कार्य बूनियादी रुप से पूरा हो गये हैं।
चीनी रेल मंत्रालय ने कहा कि अभी तक, छिंगहाई-तिब्बत रेल लाईन के परिवहन प्रस्ताव प्रारंभीक रुप से निश्चित किया गया है। लोगों का प्रशिक्षण कार्य भी चतुर्मुखी रुप से शुरु हो चुका है। छिंगहाई-तिब्बत रेल लाईन के पठार से गुजरने को मद्देनजर रेल मंत्रालय ने भी आपात राहत प्रस्ताव बनाया, ताकि विभिन्न अचानक घटनाओं का निपटारा कर सके।
ध्यान रहे, छींगहाई-तिब्बत रेल लाईन इस वर्ष के पहली जून को औपचारिक रुप से खोलेगी।
|