• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-19 11:40:57    
अमरीकी नागरिकता प्राप्त चीनी फ़िल्म-निर्देशक आन-ली और उन की फिल्में

cri

78वें आस्कर पुरस्कार वितरण समारोह में अमरीकी नागरिकता प्राप्त चीनी फिल्म-निर्देशक आन-ली को अपनी नयी फिल्म 《Brokeback Mountain》के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस से वह आस्कर पुरस्कार पाने वाले प्रथम एशियाई फिल्मकार बन गए।

1991 में आन-ली ने थाइवानी पूंजी से 3 चीनी फिल्में बनानी शुरू कीं। इन 3 फिल्मों के नाम हैं 《Pushing Hand》,《The Wedding Banquet》और《Eat Drink Man Women 》। इन फिल्मों में विभिन्न स्वभाव के 3 पिता की कहानियां सजीव रूप से दर्शकों के सामने लायी जाती हैं। ये 3 फिल्में न केवल थाइवान में फिल्म जगत के सर्वोच्च पुरस्कारों से सम्मानित की गयीं, बल्कि एक लम्बे अरसे तक बॉक्स-आँफिस के हिट पायदान पर रहीं।साथ ही पश्चिमी फिल्म जगत ने भी इन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।फिल्म 《The Wedding Banquet》ने बर्लिन फिल्म-समारोह में स्वर्ण पुरस्कार जीता और फिल्म 《Eat Drink Man Women 》वर्ष 1994 में ऑस्कर की विदेशी फिल्म श्रेणी के लिए मनोनीत की गयी।फिल्म समीक्षकों का मानना है कि आन-ली की फिल्में पूर्व के प्रति गहन भावना से भरी हैं,जिन्हें देखकर विभिन्न देशों के दर्शक परंपरा और आधुनिकता की सीमा पर जीत रहे पूर्वी लोगों की विशेष भावना का स्पर्श कर सकते हैं।

अपनी इन चीनी फिल्मों की सफलता की चर्चा करते हुए आन-ली ने कहा:

"मैं अपनी फिल्मों के विषयों को अतंर्राष्ट्रीय बनाने की कोशिश करता हूं।मैं यह नहीं समझता हूं कि चीनी लोग अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से दूर किसी अलग दुनिया में रहते हैं। इस समय अंतर्राष्ट्रीय फिल्में इंसानियत की व्याख्या करने के प्रयास में हैं। इंसानियत इतनी जटिल है,सो फिल्मकार भावना और परिवार के पहलुओं से उस का खुलासा कर सकते हैं"

1995 में आन-ली की हालीवुड के प्रमुख फिल्म-निर्दशकों की पंक्ति में गिनती होने लगी। उसी साल उन्होंने 18वीं शताब्दी की मशहूर ब्रिटिश लेखिका जैन.ऑस्टिंग के उपन्यास《Sense and Sensibility》पर हमनाम फिल्म बनायी।एक पूर्वी व्यक्ति होने के नाते आन-ली ने इस फिल्म में खासे विशेष यथार्थवादी तरीके से पश्चिमी लोगों की कोमल भावना व्यक्त की। इस फिल्म को बर्लिन फिल्म-समारोह में स्वर्ण-पुरस्कार मिला और ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित किया गया।

कई पश्चिमी शैली की फिल्में बनाने के बाद 2001 में आन-ली ने पूर्वी विषयों वाली फिल्मों का पुन:निर्माण शुरू किया। उसी साल उन के निर्देशन में बनी फिल्म《Crouching Tiger, Hidden Dragon》ने ऑस्कर की विदेशी फिल्म श्रेणी का सर्वोच्च पुरस्कार जीता। इस फिल्म में उन्हों ने परंपरागत चीनी ऊशु की संस्कृति को एक हृदयस्पर्शी कहानी में मिला कर ,सुन्दर प्राकृतिक दृश्यों और ऊशु की लुभावनी अंग-भंगिमाओं के ज़रिये प्रस्तुत किया है। इस फिल्म से चीनी ऊशु फिल्मों की एक नयी शैली सामने आई। तब से विश्व में बहुत से फिल्मकारों ने इस की नकल कर कई फिल्में बनायी हैं। चीन की मुख्यभूमि के मशहूर फिल्म-निर्देशक चांग ई-मो उन में से एक हैं। उन्हों ने《हीरो》औऱ《घात》नामक दो ऊशु फिल्में बनायीँ, जिन्हों ने विश्व के अनेक देशों में बॉक्स ऑफ़िस पर नये रिकार्ड कायम किए,पर ऑस्कर जीतने में नाकामयाब रहीं। बावजूद इस के अन्य बहुत से फिल्मकारों ने नयी शैली की ऊशु फिल्में बनाना जारी रखा, जबकि आन ली ने अपना ध्यान अमरीकी विषयों पर केंद्रित किया और पश्चिमी अमरीका के समलैंगिकों पर फिल्म 《Broke back Mountain》बनायी। इस फिल्म ने आन-ली को फिल्म-निर्देशन के चर्मोत्कर्ष पर पहुंचा दिया। सुप्रसिद्ध अमरीकी फिल्म-निदेशक स्टीवन स्पिल्बर्ग ने कहा कि《Broke back Mountain》ने दर्शकों को अपने मोहपोश में बांध लिया है। इस में दर्शक हर-पल सौंदर्य का अनुभव करते हैं। मेरी नजर में शायद ही कोई ऐसा दर्शक हो,जो इस फिल्म से प्रभावित न हुआ हो।श्री स्पिल्बर्ग ने बताया कि वे निकट भविष्य में अपने परिजनों के साथ《Broke back Mountain》के शूटिंग-स्थल का दौरा करेंगे।

अमरीका में प्रवासी चीनी अभिनेत्री,ऑस्कर चुनाव-कमेटी की प्रथम चीनी सदस्या सुश्री लु-यान ने《Broke back Mountain》की चर्चा करते हुए कहा:

"इस फिल्म के निर्माण का तरीका बहुत सहज है,जिस में जरा भी कृत्रिमता और बनावटीपन नहीं दिखता ।आन-ली सचमुच एक महान फिल्म-निर्देशक हैं।उन्हों ने जो फिल्में बनायी हैं,वे सब की सब वास्तविक और दिलकश हैं। "

गौर कीजिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म जगत में समलैंगिक संबंध को विषय बनाना अत्यंत संवेदनशील माना जाता था, इसलिए ऐसे विषयों पर बनी फिल्मों को दरकिनार कर दिया जाता था। पश्चिमी फिल्म समीक्षकों का मानना है कि आन-ली की फिल्म 《Broke back Mountain》ने अपनी सफलता से समलैंगिक विषयवाली फिल्मों को मुख्य विचारधारा विषयवाली फिल्मों के बराबर स्थान दिलाया है। आन-ली ने समलैंगिक कहानी में लोगों के बीच जटिल संबंधों की अभिव्यक्ति का बेहतर तरीका अपनाया है।