• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-15 15:22:44    
पुश्तैनी दुकान के सफल सुधार व व्यवसाय

cri
352 वर्ष पुराने इतिहास वाली वांगमाजे कैंची दुकान कई सालों से अपने उच्च क्वालिटी वाली कैचियों के उत्पादन व वस्तुओं के टिकाउ से लोगों के मन में एक उंची प्रतिष्ठा बनाई हुई है। लेकिन आज इस पुराने ब्रांड की चोरी कर उत्पादित कुछ नकली कैचियों ने हमारे उत्पादों पर गंभीर प्रहार किया है, और हमारे उपर भारी कर्ज दबाव बढ़ने के कारण, वर्ष 2003 में दुकान को अपना दिवालीया कर देने की घोषणा करने पर मजबूर होना पड़ा।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के आर्थिक अनुसंधान केन्द के प्रोफेसर यांग छुअन श्वे का मानना है कि इन सालों में पुश्तैनी दुकाने के नीचे गिरने का मुख्य कारण इन दुकानों की अपनी अविष्कार क्षमता कमोजर होना है, यानी वे अपने पुराने ब्रांड का प्रयोग कर नया व निहित शक्तिदार उत्पादन क्षेत्र का विकास करने में विफल रहे हैं। इस के साथ अधिकतर ये पुश्तैनी दुकाने राजकीय उद्योग हैं । उनमें अपनी पुरानी व्यवस्था में सुधार कर आधुनिक बाजार की स्पर्धा में जीने की शक्ति इतनी ताकतवर नहीं है। पुश्तैनी दुकाने आखिरकर अपना विकास जारी रख सकती है या नहीं, यह इन दुकानों के किस तरह बाजार की स्पर्धा में जीने की ताकत पर निर्भर रखता है। विभिन्न कारोबारों के अपनी मुसिबतों में फंसने का कारण अलग अलग है, इस लिए अपनी ठोस स्थिति से प्रस्थान होकर एक नए सुधार का प्रस्ताव पेश करना चाहिए। पुश्तैनी दुकान के सफल सुधार व व्यवसाय के तरीके व अनुभव राजकीय पुश्तैनी उद्योगों के लिए सीखने लायक हैं।

कुछ समय पहले चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने पुश्तैनी दुकान के पुनरूत्थान की परियोजना तैयार की और इन पुश्तैनी दुकानों से अपनी परम्परागत तकनीक व संस्कृति को बरकरार रखने के साथ, नए व्यवसाय तरीके की खोज करने व इस श्रेष्ठ ब्रांड का फायदा उठाकर अपना नया विकास करने को प्रेरित किया। चीनी वाणिज्य उप मंत्री चांग ची कांग ने हमें बताया कि चीन की पुश्तैनी दुकानों को दोबारा अपनी सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का उपयोग कर अपने पुराने व्यवसाय में सुधार लाना चाहिए ।उन्होने कहा हम सभी पुश्तैनी दुकानों से आधुनिक कारोबार व्यवस्था के निर्माण में सुधार करने पर बल देने की मांग करते हैं, संचालन व्यवस्था में नयापन लाने के साथ मानीकृत सेवा को एक नयी मंजिल में पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए, इस पर सरकार अपना समर्थन करेगी। हमें विश्वास है कि हमारे ये पुश्तैनी दुकाने अपना नया रंग लेकर आएगी।

योजनानुसार वाणिज्य मंत्रालय ने पुश्तैनी दुकानों की परिचय फाइलों का फिर से अध्ययन किया और तीन साल के भीतर 1000 पुश्तैनी दुकानों के पुनरूत्थान की नीति तैयार की है। ताकि वह अपने सर्वश्रेष्ठ ब्रांड का प्रयोग कर सके और बाजार संसाधन को एकत्र कर नए तरीकों से अपनी स्पर्धा शक्ति को उन्नत कर अपने प्रसिद्ध ब्रांड की क्षमता को उजागर कर सकें।

रेशमी वस्त्र वाली पुश्तैनी दुकान छयेन श्यांग इ के महा प्रबंधक काओ सन छांग ने हमारे संवाददाता को बताया कि भावी उम्दा विकास के लिए हमें बाजार व उपभोक्ताओं के मन का अध्ययन करना चाहिए, ताकि हम अपने कारोबार का सही स्थान तय कर सकें। उन्होने कहा हमे बहुत से काम करने हैं। हमारे पुराने व्यवसाय के तरीके व उच्च गुणवत्ता वाली सेवा जैसी अच्छाईयों को अपनी संस्कृति का एक हिस्सा समझ कर उसकी रक्षा करनी चाहिए, दूसरी तरफ हमें संचालन तरीके व संचालन व्यवस्था के पहलुओं में कुछ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए और उत्पादों के मानीकृत सेवा की माहिरता हासिल कर बाजार की बढ़ती रूझान से मेल रखना चाहिए।