• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-15 14:26:36    
छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बती पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

cri

सूत्रों के अनुसार चीन में छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बती पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा । चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 1 जुलाई तक छींहहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने के बाद तिब्बत का दौरा करने वाले पर्यटकों की मात्रा में चार लाख की वृद्धि हो जाएगी ।

अगर आप को मौका मिला हम आप का रेल गाड़ी पर सवार हो कर तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करने पर हार्दिक स्वागत करते हैं । चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पर्यटन ब्यूरो के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 1 जुलाई तक छींहहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने के बाद तिब्बत का दौरा करने वाले पर्यटकों की मात्रा में चार लाख की वृद्धि हो जाएगी ।

पर्यटन हमेशा तिब्बत का प्रमुख उद्योग है । लेकिन प्राकृतिक वातावरण की वजह से तिब्बत तक जाने वाले रेल मार्ग का निर्माण नहीं हो पाया , जिससे तिब्बत के आर्थिक विकास को बाधा रही । चीन सरकार ने कई वर्षों के कठोर प्रयासों के जरिये छींगहाई प्रांत की राजधानी शिनींग से तिब्बत की राजधानी लास्हा तक जाने के दो हजार किलोमीटर लम्बे रेल मार्ग का निर्माण किया , और वह आगामी 1 जुलाई को औपचारिक तौर पर खुला होगा ।

अनुमान है कि छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने के बाद तिब्बत प्रति दिन पांच छै हजार पर्यटकों का सत्कार कर सकेगा । विश्व में समुद्र सतह से सबसे उंचे रेल-मार्ग यानी छिंगहाए-तिब्बत रेल मार्ग पर चीन अगले साल से अपनी पहली पांच-सितारा पर्यटन रेल गाड़ी चलाएगा।

जानकारी के अनुसार, इस पांच-सितारा पर्यटन रेल का मूल्य 70 करोड़ चीनी य्वान आंका गया है, पर्यटन-रेल का पूरा साज सामान पांच-सितारा होटल के रूम के मापदंड के आधार पर डिजाइन किया जाएगा । पर्यटन रेल के प्रति डिब्बे में 100 पर्यटक सवार हो सकेंगे।

छिंगहाए-तिब्बत रेल-मार्ग की पूरी लम्बाई करीब 2000 किलोमीटर है और वह छिंगहाए तालाब, उत्तर तिब्बत घास-मैदान, पोटाला महल आदि विश्व ख्याति प्राप्त आकर्षक दृष्य स्थलों से गुजर कर निकलेगी। यह सचमुच एक रहस्यमयी पर्यटन- लाइन कही जा सकती है। रेल लाइन का निर्माण गत वर्ष की अक्टूबर में पूरा हो चुका है। इस साल की पहली जुलाई से उसे पायलेट संचालन के लिए खोला जाएगा।

छींगहाई तिब्बत रेल मार्ग के खुलने से तिब्बती पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा

चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रेदी ने कहा कि चीन सरकार ने तिब्बत में रेल मार्ग के निर्माण के लिये जो कोशिशें कीं वे सफल रही हैं । विश्व की छत पर स्थिततिब्बत में नव स्थापित रेल मार्ग तिब्बत स्वायत प्रदेश के लिये एक खुशिहाली व लाभदायक मार्ग है और इस से स्थानीय लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आ जायेगा ।

हाल ही में हमारी संवाददाता को पेइचिग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रेदी के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।श्री रेदी का कहना है कि वे cri के हिन्दी कार्यक्रम के जरिये सारी दुन्या के मित्रों को शुभवामनाएं देना चाहते हैं ।श्री रेदी ने कहा कि पहली जूलाई से देश विदेश के बहुत से यात्री रेल गाड़ी पर सवार हो कर विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करेंगे । हम उन का स्वागत करते हैं ।