प्रिय दोस्तो , शायद आप क्वी यांग शहर के जलवायु और ओर्चिद फूलों से संक्षिप्त तौर पर परिचित हुए होंगे । तो इसी चीन का भ्रमण कार्यक्रम में आप को ओर्चिद फूल मेले में पुरस्कृति फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं ।
श्री लो जैसे फूल प्रेमी चीन के वार्षिक फूल मेले में अवश्य ही जाते हैं । चालू वर्ष का वार्षिक फूल मेला ठीक ही क्वी यांग शहर में आयोजित होता है ।
मौजूदा क्वी यांग फूल मेला क्वी यांग शहर के केंद्र में स्थित जातीय सांस्कृतिक भवन में लगा हुआ है । कुल चार हजार से अधिक गमले फूल प्रतिस्पर्द्धा में लगे हुए हैं । जो कोई गमला फूल प्रतिस्पर्द्धा में विजेता बनेगा , उस का दाम भी एकदम बढ़ जायेगा । साथ ही वह देशी-विदेशी फूल प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र भी बन जायेगा और फिर उसे खरीदने की होड़ शुरू होगी । इस बार एक जापानी पर्यटक ने बीस हजार य्वान यानी एक लाख रूपये में पुरस्कृत गमला फूल खरीदा था ।
मौजूदा मेले में और एक पुरस्कृत गमला फूल बेहद ध्यानाकर्षक है । सपना कुमारी नामक यह अर्चिद गमला फूल बहुत चर्चित है। इस फूल का हल्का लाल रंग भी अपने प्यारे नाम जितना सुंदर व मनमोहक है । दक्षिण चीन के क्वांगतुंग प्रांत से आये श्री हू खह छिंग इस गमले के फूल के प्रशंसक हैं । उन्हों ने हमें बताया कि अब चीन के सभी अर्चिद फूल प्रेमी हर वर्ष विशेष तौर पर इसी प्रकार के फूल देखने के लिये मित्रों से मिलने जाते हैं । उन का विचार है कि क्वी यांग शहर अर्चिद फूल के सौदे को एक नवोदित व्यवसाय का रूप दे सकता है । उन का कहना है कि क्वी यांग शहर का मनोहर प्राकृतिक दृश्य और स्वच्छ वातावरण अर्चिद फूल व्यवसाय के विकास के लिये बेहद अनुकूल है ।
इस साल के क्वी यांग फूल मेले में रंगीन चीन नामक अर्चिद फूल ने भी दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ रखी है । खिले हुए फूल की उस की पंखड़ियों का रंग लाल , पीला , हरा और सफेद है , एक ही फूल में अनेक अलग-अलग रंगों वाली पंखड़ियों को देखकर सचमुच ही दर्शक दांतों तले ऊंगली दबाये बिना नहीं रह सकते । यह गमला फूल प्रतियोगिता के लिये विशेष तौर पर सछ्वान प्रांत से मंगाया गया है। इतनी दुर्लभ किस्म वाले अर्चिद फूल देखकर दर्शक बहुत खुश हैं । ह्वांग फू लिंग नामक एक वृद्ध महिला ने इस गमले फूल की प्रशंसा में कहा कि यह हमारे लिये सचमुच मूल्यवान फूल का आनन्द उठाने का एक सुनहरा मौका ही है । उन्हों ने कहा कि लोग इतना दुर्लभ सुंदर फूल देखकर बहुत प्रसन्न हैं , विशेषकर हम जैसे बुजुर्ग लोग आम दिनों में ज्यादा रमणीय पर्यटन क्षेत्रों का भ्रमण करने में असमर्थ हैं , और साधारण पार्कों में इतने बढिया फूल देखने को नहीं मिलते हैं । आज यहां पर इतना दुर्लभ बेशकीमती फूल देखकर मेरा मन अत्यंत खुश है ।
क्योंकि वार्षिक अर्चिद फूल मेला हर साल में क्वी यांग शहर में आयोजित नहीं होता है । इसलिये इस साल का वार्षिक अर्चिद फूल मेला बड़ी तादाद में देशी विदेशी दर्शकों और पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है , ताकि वे वार्षिक फूल मेले में भाग लेने के साथ-साथ क्वी यांग शहर में अलग-अलग किस्मों वाले बेशुमार फूलों का लुत्फ भी ले सकें ।
यह सच है , क्वी यांग शहर में न सिर्फ वार्षिक फूल मेले में बड़ी संख्या में दुर्लभ किस्मों वाले फूल देखने को मिलते हैं , बल्कि इस शहर के बहुत से प्रसिद्ध बाग-बगीचों में भी विविध किस्मों वाले फूल उगे हुए हैं । मसलन क्वी यांग शहर के चिन यांग लान य्वान , चाऊ मो लान य्वान और युन य्वान लान य्वान जैसे प्रसिद्ध बाग-बगीचों में नाना प्रकार के फूल पाये जाते हैं । वसंत के सुहावने मौसम में जब रंगबिरंगे फूल खिल जाते हैं , तो स्थानीय लोग सपरिवार मन बहलाने के लिये बगीचों में जाते हैं । विशेषकर अवकाश के समय या छुट्टियों के दिन लोगों की भीड़ और ज्यादा लगी रहती है । ऐसे वक्त पर छोटे बाल बच्चे और ज्यादा प्रसन्न होकर घास के खुले मैदानों पर लापरवाही से खेलते हुए दिखाई देते हैं । जबकि बड़े लोग खिले हुए सुंदर फूलों को आंख भरकर देखने में मस्त नजर आते हैं । क्वीयांग शहर के ये प्रसिद्ध फूल बाग-बगीचे रंगबिरंगे फूलों का आंनन्द उठाने के साथ-साथ मन बहलाने का आरामदेह स्थल भी बन गये हैं ।
|