• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-14 15:31:07    
तिब्बत में चिकित्सा कार्यों की उल्लेखनीय प्रगतियां

cri

तिब्बती जाति विश्व की छत नामक तिब्बत-छींगहाई पठार पर रहती है । नये चीन की स्थापना से पहले इस क्षेत्र में रहने वाले तिब्बती लोगों की औसत आयु मात्र छतीस वर्ष थी , पर अब यह बढ़कर सड़सठ हो गयी है । तिब्बती लोगों के स्वास्थ्य स्तर में आया सुधार , तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में जारी चिकित्सा कार्यों के उल्लेखनीय विकास का परिणाम है । शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति से पहले तिब्बत की जनसंख्या सिर्फ दस लाख थी । तब इस क्षेत्र में केवल तीन तिब्बती परंपरागत चिकित्सालय थे , जो विशेष तौर पर तिब्बत के उच्च कुलीन लोगों की ही सेवा करते थे । आम या निचले तक के लोगों के लिये उन की चिकिस्ता सेवा पाना बहुत कठिन था । उस समय तिब्बत में वैरियोला और हैजा आदि रोग महामारी का रुप लिये हुए थे । तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति के बाद चीन की केंद्रीय जन सरकार ने वहां चिकित्सा सेवा के निर्माण और विकास में भारी पूंजी व श्रम खर्च किया , और तिब्बत में चिकित्सा की प्रगति के लिये भारी प्रयास किये ।