विश्व के विशाल क्षेत्रों में टिड्डियों का प्रक्षेप फैला हुआ है । विशेषज्ञों के अनुसार टिड्डी जन्म होने से पांच सप्ताह बाद उड़ सकती है । इसलिये अगर इन का विनाश इस अवधि के भीतर नहीं किया गया , तो अनगिनत टिड्डियां विशाल क्षेत्रों को भयानक नुकसान पहुंचा सकती हैं । इस साल चीनी कीट नाशक विशेषकों व तकनीशियनों ने टिड्डी के इस प्रकोप की रोकथाम के लिये अधिकांशितः विमानों का प्रयोग किया है । कृषि कार्य में उपयुक्त विमानों ने इस जून से उत्तरी चीन के विशाल टिड्डी ग्रस्त क्षेत्रों पर दवा का छिड़काव शुरू किया है ।
पैनडा विश्व का ऐसा दुर्लभ जंतु है , जो केवल चीन की सिच्वान आदि जगहों में रहता है । पैंडा के बारे में अनुसंधानक्रताओं के अनुसार चीन ने क्लोन तैयार करने की तकनीक के जरिये पैंडा को दुर्लभ होने से बचाने की कोशिश में प्रगति प्राप्त की है । उन्हों ने कहा कि पैंडा जैसे दुर्लभ जीव के क्लोन के लिये , चीनी विशेषज्ञ भालु जैसे जानवरों को प्रयोग में लाने का प्रयास कर रहे हैं ।
|