|
|
(GMT+08:00)
2006-06-14 15:19:06
|
चीन के पुरानी खानदानी दुकाने व उद्योगों का इतिहास
cri
हालांकि पुश्तैनी दुकानों व उद्योगों का इतिहास बहुत ही पुराना है और वह एक चमकता ब्रांड भी है, लेकिन यह ब्रांड एक जादू का लोटा नहीं है जब चाहे उस में से चांदी व सोना निकाला जा सके। वर्तमान सुधार व खुलेपन की स्थिति में उन्हे भी अनेक कठिनाईयों से गुजरना पड़ रहा है, कुछ दुकाने व उद्योग बाजार आर्थिक की उमड़ती लहरों में डूब गए हैं। आपूर्ण आंकड़ो के अनुसार, चीन में वर्तमान 5000 से अधिक पुश्तैनी दुकाने व उद्योग हैं, तीव्र स्पर्धा की बाजार आर्थिक स्थिति के आगे अपना अविष्कार न कर पाने, अपनी बौद्धिक संपदा अधिकार संरक्षण को पर्याप्त रूप से सुरक्षित न रख पाने तथा बाजार का विस्तार करने की शक्ति कमजोर होने जैसी कठिनाईयों ने उन्हे घेर रखा है।
|
|
|