
प्रिय दोस्तो, क्वेयांग शहर दक्षिण-पश्चिमी चीन के क्वेचाओ प्रांत की राजधानी है। चीन की सबसे बड़ी नदी छांगच्यांग व तीसरी बड़ी नदी चूच्यांग के विभाजन स्थल पर स्थित इस शहर की भूस्थिति काफी जटिल है। यहां ऊबड़-खाबड़ ढलान, छोटे-बड़े बेसिन और घाटियां हर जगह देखने को मिलेंगी। इसकी इस विशेष भौगोलिक स्थिति में विशाल वृक्षों ने चार चांद ही लगाये हैं।
क्वेयांग शहर का जंगल पार्क चीन का प्रथम शहरी जंगल पार्क माना जाता है। वह क्वेयांग के दक्षिणी भाग में दो किलोमीटर दूर स्थित है। इस शहरी जंगल पार्क का क्षेत्रफल 530 हैक्टर से अधिक है और यह कोई दस किलोमीटर लम्बी पर्वतमाला से सटा हुआ है। इस समय यह चीन का सब से बड़ा शहरी जंगली पार्क भी माना जाता है।
इस जंगली पार्क में कदम रखने पर लगता है मानो हम एक अनोखे जंगली शाही राज्य में प्रवेश कर गये हों। यहां हजारों किस्मों की दुर्लभ वनस्पति ऊंचे पर्वतों या ऊबड़-खाबड़ ढलानों पर उगी नजर आती है। यदि आप पैदल चलें तो घने छायादार पेड़ों के बीच झरनों की कल-कल और पक्षियों की चहचहाट की मधुर ध्वनि सुनकर मन खुश हो उठता है। कभी-कभार जंगली खरगोश और सुअर जैसे जानवर भी दौड़ते दिखते हैं। आज के इस कार्यक्रम में हम आप को इतने सुंदर क्वेयांग शहर में खिले हुए ओर्चिद फूलों का लुत्फ लेने के लिये ले चलते हैं।
हर वर्ष में वसंत के आगमन पर दक्षिण पश्चिम चीन के क्वी चओ प्रांत की राजधानी क्वी यांग शहर में फूलों की खुशबू चारों ओर फैल जाती है। इस शहर के पार्कों, बाग-बगीचों और छोटी-बड़ी सड़कों पर नाना प्रकार के फूल खिले हुए नजर आते हैं और फूलों की महक लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती है। जैसा कि आप जानते हैं कि क्वी यांग शहर दक्षिण पश्चिम चीन में क्वी चओ प्रांत की राजधानी है। साल भर यहां का मौसम बड़ा सुहावना रहता है , सर्दियों में न ज्यादा सर्दी होती है और गर्मियों में न ही ज्यादा गर्मी। ऐसे सदाबहार मौसम से फूल उगाये जाने की अनुकूल स्थिति तैयार हो गयी है। इसलिये क्वी यांग शहर में विविधतापूर्ण किस्मों वाले फूल पाये जाते हैं। क्वी यांग शहर के निवासियों को विशेष तौर पर ओर्चिद फूल से इतना लगाव हो गया है कि उन्हों ने ओर्चिद फूल को अपने शहर के फूल का दर्जा दे दिया है। हर वर्ष जब ओर्चिद फूल खिलने का मौसम आता है, तो क्वी यांग शहर की सभी सड़कों और गलियों में निवासियों द्वारा खिले हुए ओर्चिद फूल खरीदने का रौनकदार दृश्य दिखाई देता है। सुश्री वांग फिंग पिछले कई सालों से एक ताजा फूलों की दुकान चलाती है। उन्हों ने हमें बताया कि क्वीयांग शहर में ओर्चिद फूल उगाये जाने की ऐतिहासिक परम्परा बनी हुई है, और तो और यहां के स्थानीय निवासी ऐसी किस्म वाले फूल उगाने और सौदा करने में होड़ सी लगाते हैं। उन का कहना है कि
हमारी दुकान में तितली फूल बेचा जाता है, ऐसी किस्म वाला फूल ज्यादा महंगा तो नहीं है, फिर भी एक गमले का दाम तीन चार सौ य्वान यानी डेढ़ से दो हजार रूपये है। क्वीयांग शहर के स्थानीय निवासी ओर्चिद फूल बहुत पसंद करते हैं, हर रोज हमारी दुकान में ऐसी किस्म वाले फूल खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है।
सुश्री वांग फिंग की दुकान में जो ग्राहक आते हैं, वे अधिकतर फूल उगाने के शौकीन हैं, इसलिये वे आम तौर पर साधारण किस्मों वाले फूल खरीदते हैं और अपने घर को सजाने में मजा लेते हैं। पर व्यवसायिक फूल प्रेमी तो उन से अलग हैं, वे दुर्लभ किस्मों वाले फूलों को ज्यादा महत्व देते हैं। उदाहरण के लिये सछ्वान प्रांत के रहने वाले लो वन त्येन उन में से एक हैं। वे विशेष तौर पर बगल में स्थित सछ्वान प्रांत से क्वीयांग शहर में दुर्लभ कीमती फूल खरीदने के लिये आते हैं। उन्हें एक व्यवसायिक फूल प्रेमी की हैसियत से केवल जंगली ओर्चिद फूलों से ज्यादा लगाव है, जोकि क्वी यांग शहर में उपलब्ध है। अतः वे इसे खरीदने विशेष तौर पर क्वी यांग शहर आते हैं। उन्हों ने हमारे संवाददाता के साथ बातचीत में कहा कि समूचे चीन में क्वी यांग शहर एक ऐसा शहर है कि जहां बेशकीमती जंगली फूलों की भरमार है। मेरा विचार है कि वर्तमान में जंगली फूलों का ढंग से संरक्षण करना बेहद जरूरी है। स्वच्छ व सुंदर पर्यावरण बनाये रखने और शहर वासियों की गुणवत्ता उन्नत करने के लिये यह बड़ा फायदेमंद है।
|