• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-12 18:18:48    
अमरीकी नागरिकता प्राप्त चीनी फ़िल्म-निर्देशक आन-ली

cri

दोस्तो,गत 5 मार्च को अमरीका के लोस-ऐंजिलस शहर में आयोजित 78वें आस्कर पुरस्कार वितरण समारोह में अमरीकी नागरिकता प्राप्त चीनी फिल्म-निर्देशक आन-ली को अपनी नयी फिल्म 《Brokeback Mountain》के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस से वह आस्कर पुरस्कार पाने वाले प्रथम एशियाई फिल्मकार बन गए।उन्हों ने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा:

"मैं अपने को यह सम्मान देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं। विशेषकर《Broke back Mountain》की प्रोडयूसर कंपनी `फ़ोकस फ़िचरस` के हरेक कर्मचारी,अपनी पत्नी और बेटों का मैं बड़ा आभारी हूं। मैं आप सब से प्यार करता हूं।फिल्म《Broke back Mountain》की शूटिंग के दौरान मेरे पिता जी का देहांत हो गया। मैं स्मृति के रूप में यह फिल्म उन्हें समर्पित करना चाहता हूं। इस के अलावा मैं निस्वार्थ तवज्जह के लिए अपनी माता जी और अन्य परिवारवालों तथा सभी चीनियों के प्रति आभार प्रकट करता हूं।"

श्री आन-ली का जन्म 1954 में चीन के थाइवान प्रांत के थाइपेई शहर में हुआ था।

उन के पिता जी एक मीडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक थे। वे चीनी परंपरा के अनुसार घर का प्रबंध सख्ती और अनुशासन से करते थे। आन-ली को भी घर में वैसे ही संस्कार मिले । घर में आन-ली जैसे युवा पीढ़ी के नौजवान को हर तीज-त्यौहार के अवसर पर बुजुर्ग लोगों को घुटने टेककर प्रणाम करना पड़ता था। अपने पिता जी के प्रति गहरी भावना का आन-ली के फिल्म-निर्माण के कार्य पर बड़ा असर पड़ा। पिछली शताब्दी के 90 वाले दशक के उतरार्द्ध में उन्हों ने जो 3 फिल्में《Pushing Hand》,《The Wedding Banquet》और《Eat Drink Man Women 》बनायीं,उन्हें वे अपने पिता की कहानी के 3 खंड कहते हैं । आन-ली ने इन फिल्मों में परंपरागत विचार और गहरी भावना रखने वाली चीनी शैली के 3 अलग-अलग पिता की छवि प्रस्तुत की है,जो दर्शकों को काफी प्रभावित करती हैं।

अन्य अनेक फिल्म-निर्देशकों की ही तरह आन-ली भी बचपन से ही फिल्म देखना पसंद करते रहे हैं।उन का एक कोमल दिल है।फिल्म देखने के समय वे अक्सर आंसू बहाते हैं। अक्सर ऐसा होता रहा है कि वह फिल्म से प्रभावित होकर छलछली आंखों से सिनेमाघर से बाहर आते हैं। उन के अनुसार इटली के सुप्रसिद्ध फिल्म-निर्देशक विटोरियो.ड.सिखा की फिल्म《Ladri di biciclette》ने उन से सब से ज्यादा आंसू निकलवाए हैं क्योंकि इस में चित्रित एक बेरोजगार पिता की कहानी ने उन्हें पिता के दिल की तह में निहित विशाल प्रेम का एहसास कराया है।

सन् 1975 में आन-ली थाइवान विश्वविद्यालय के कला कालेज की पढाई पूरी करने के बाद आगे अध्ययन के लिए अमरीका गए। उन्हों ने एलिनोस विश्वविद्यालय के नाटक कला कालेज से स्नातक होकर न्यूयार्क विश्वविद्यालय के फिल्म कला कालेज से मास्टर की डिग्री प्राप्त की। न्यूयार्क में पढ़ने के दौरान ही उन्हों ने अभ्यास के तौर पर《The Runner》,《I Love Chinese Food》और 《Best The Artist》3 फिल्में बनायीं। इन रचनाओं से उन की प्रतिभा और सुयोग्यता को अध्यापकों और कुछ मशहूर फिल्मकारों की मान्यता मिली। अमरीका में फिल्मकला और नाटक काल संबंधी सभी कोर्स पूरे करने के पश्चात आन-ली थाइवान लौटकर अपना कैरियर शुरू करना चाहते थे, पर अमरीका की एक फिल्म-निर्माण कंपनी के मैनेजर ने उन्हें प्रतिभा के विकास का वास्ता दे कर अमरीका में रुकने के लिए खूब समझाया-बुझाया।ऐसे में वे अमरीका में ही रह गए ।

अमरीका प्रवास के पहले के कुछ वर्षों में उन का कैरियर बहुत सुभीते से नहीं चल पाया। लगातार 6 वर्षों तक वे अलगाव और एकांत में जिए। इस बीच उन का पूरा जीवन पत्नी की आय पर निर्भर रहा। बावजूद इस के उन के मन में फिल्म कार्य छोड़ने का विचार नहीं आया। वे एक ओर अमरीकी फिल्मों का शोध करने और दूसरी ओर पटकथा लिखने में लगे रहे।