• हिन्दी सेवा• चाइना रेडियो इंटरनेशनल
China Radio International
चीन की खबरें
विश्व समाचार
  आर्थिक समाचार
  संस्कृति
  विज्ञान व तकनीक
  खेल
  समाज

कारोबार-व्यापार

खेल और खिलाडी

चीन की अल्पसंख्यक जाति

विज्ञान, शिक्षा व स्वास्थ्य

सांस्कृतिक जीवन
(GMT+08:00) 2006-06-08 18:49:18    
तिब्बती नेता श्री रेदी से मिले

cri
चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रेदी ने कहा कि चीन सरकार ने तिब्बत में रेल मार्ग के निर्माण के लिये जो कोशिशें कीं वे सफल रही हैं । विश्व की छत पर स्थिततिब्बत में नव स्थापित रेल मार्ग तिब्बत स्वायत प्रदेश के लिये एक खुशिहाली व लाभदायक मार्ग है और इस से स्थानीय लोगों के जीवन में बड़ा सुधार आ जायेगा । 

हाल ही में हमारी संवाददाता को पेइचिग में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी के उपाध्यक्ष श्री रेदी के साथ बातचीत करने का मौका मिला ।श्री रेदी का कहना है कि वे cri के हिन्दी कार्यक्रम के जरिये सारी दुन्या के मित्रों को शुभवामनाएं देना चाहते हैं ।श्री रेदी ने कहा कि पहली जूलाई से देश विदेश के बहुत से यात्री रेल गाड़ी पर सवार हो कर विश्व की छत पर स्थित तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करेंगे । हम उन का स्वागत करते हैं ।

यहां बता दें कि श्री रेदी का कहा है कि इधर के कुछ वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश का बड़ा विकास हुआ है । सब से बड़ी खुशी की बात है कि वर्ष 2005 में तिब्बत स्वायत प्रदेश में रेल मार्ग का निर्माण पूरा हुआ । तभी से तिब्बत में अपना रेल मार्ग उपल्बध है । तिब्बतियों की अभिलाषा पूरी हुई है । श्री रेदी के अनुसार अब तिब्बत स्वायत प्रदेश की जन सरकार स्वायत प्रदेश के विकास की नयी पंचवर्षीय योजना के अनुसार स्थानीय लोगों के जीवन में सुधार लाने की कोशिश कर रही है । श्री रेदी का कहना है कि इधर के वर्ष तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास की वार्षिक दर 12 प्रतिश्त से अधिक होती रही है । फलस्वरूप तिब्बत स्वायत प्रदेश को विकास की गति मिली होती रही है । यहां बता दें कि इधर के वर्ष श्री रेदी चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी समिति के उपाध्यक्ष के पद पर काम करते हैं पर वे पहले की ही तरह तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास को वेसा ही वेसा बड़ा महत्व देते आये हैं ।तिब्बती लोगों ने एक स्वर में कहा कि है कि श्री रेदी एक लोकप्रिय नेता जी हैं । उन्हों ने तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास के लिये बहुत से काम किये हैं ।हम उन के आभारी हैं ।

श्री रेती ने कहा कि वर्ष 2005 के अक्तूबर में हमें खुश खबरी मिली कि छिनहाइ - तिब्बत रेल मार्ग का निर्माण पूरा किया गया । यह खुश खबरी पा कर हमें बहुत बहुत खुशी हुई । तिब्बत में रेल मार्ग का निर्माण करने में पीढ़ी दर पीढ़ी तिब्बती लोगों की कल्पना साकार हो गयी है ।विश्व की छत पर स्थित रेल मार्ग का निर्माण पूरा होने से तिब्बत स्वायत प्रदेश के विकास को गति मिल जायेगी और स्थानीय लोगों को अपने जीवन में पहले से और अधिक ज्यादा सुविधाएं प्राप्त होगीं और उन का जीवन बेहतर से बेहतर होगा ।

श्री रेदी ने कहा कि वर्ष 1951 में तिब्बत की शांतिपूर्ण मुक्ति हुई । तब चीन सरकार ने तिब्बत में मोटर सड़क का निर्माण करने की कोशिश शुरू की । वर्ष 1954 में तिब्बत में मोटर सड़कों का निर्माण पूरा हुआ । तब चीन सरकार ने तिब्बत के विकास को गति देने के लिये तिब्बत में रेल मार्ग का निर्माण करने की कोशिश शुरू की । यहां बता दें कि विश्व की छत पर स्थित तिब्बत में रेल मार्ग का निर्माण बहुत बहुत कठिन होता है । पर जहां चाह वहां राह है । तिब्बत में रेल मार्ग के निर्माण की परियोजना दो चरणों में बंटी है । शुरू में छिनहाई प्रांत की राजधानी शिलिन शहर से करमू शहर तक रेल मार्ग का निर्माण किया गया । आज से 20 वर्ष पहले चीन सरकार की कोशिश पूरी हुई । फिर इस के आधार पर रेल मार्ग का निर्माण करने की कोशिश जारी रही ।वर्ष 2000 में करमू शहर से तिब्बत स्वायत प्रदेश की राजदानी लहासा तक जाने वाले रेल मार्ग का निर्माण करने की कोशिश होने लगी । यानी तिब्बत में रेल मार्ग के निर्माण की परियोजनाका दूसरा चरण होने लगा ।वर्ष 2005 में कोशिशें सफल हुई । लहासा में एक सुन्दर रेल स्टेशन का निर्माण किया गया । यह रेल स्टेशन पोताला महल के सामने है और लहासा नदी के तट के पास खड़े हुआ है । उस का रंग सफेद होता है । तिब्बती बंधुओं का कहना है कि सफेद रंग पवित्र होता है । यहां बता दें कि हम आप की सेवा में अपने नियमित कार्यकक्रम ( आज का तिब्बत ) में लहासा नदी के गुणगान में तिब्बत में प्रचलित एक लोक गीत प्रस्तुत करेंगे । गीत कि प्रस्तुति तिब्बती गायिका छेतानचोमा की है । रेल स्टेशन के निर्माण से लहासा नदीमें 4 चांद लग गये हैं । मित्रो यहां बता दें कि लहासा नदी में नव स्थापित सफेद रेल स्टेशन की पर छाई कितनी सुन्दर होती है ।

मित्रो अगर आप को मौका मिला हम आप का रेल गाड़ी पर सवार हो कर तिब्बत स्वायत प्रदेश की यात्रा करने पर हार्दिक स्वागत करते हैं ।